Friday , April 18 2025

चंडीगढ़ में मेट्रो संचालन की तैयारियों ने पकड़ा जोर; किराया, बजट और रूट को लेकर बैठक में हुई चर्चा


चंडीगढ़ | ट्राई सिटी चंडीगढ़, मोहाली और पंचकूला में मेट्रो प्रोजेक्ट को लेकर यूटी प्रशासक गुलाब चंद कटारिया की अध्यक्षता में एक बैठक बुलाई गई थी, जिसमें चंडीगढ़ प्रशासन, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल और एयरपोर्ट अथॉरिटी के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे. इस बैठक में मेट्रो प्रोजेक्ट की उपयोगिता, बजट और किराए सहित कई मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई है. इसके अलावा, इस मेट्रो प्रोजेक्ट को लेकर पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ प्रशासन ने अपने-अपने सुझाव और आपत्तियां भी रखी है.

Metro Train

कब दौड़ेगी चंडीगढ़ में मेट्रो

बैठक के बाद सामने आया कि ट्राई सिटी मेट्रो प्रोजेक्ट को धरातल पर उतारने में लगभग 7 साल का समय लग सकता है. यानि साल 2031 में चंडीगढ़ में मेट्रो संचालन की उम्मीद लगाई जा रही है. पिछले दिनों हरियाणा के वरिष्ठ IAS अधिकारी अशोक खेमका ने इस मुद्दे को लेकर अधिकारियों की बैठक बुलाई थी, जिसमें ये साफ हुआ है कि साल 2031 तक चंडीगढ़ में मेट्रो का संचालन शुरू हो जाएगा.

यह भी पढ़े –  हरियाणा में कांग्रेस को बड़ा झटका, निकाय चुनाव से पहले CM नायब सैनी के खिलाफ लड़ने वाले दिग्गज नेता BJP में हुए शामिल

इस मेट्रो प्रोजेक्ट के तहत, अनुमानित लागत राशि 25,631 करोड़ से 30,498 करोड़ रूपए आंकी गई है. इसके अलावा, बैठक में तकनीकी परियोजनाओं पर भी चर्चा की गई है. अशोक खेमका की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान रेल इंडिया तकनीकी और आर्थिक सेवा (राइट्स) का कहना था कि ट्राइसिटी में चलने वाली मेट्रो 2031 तक अपनी सेवाएं शुरू कर पाएगी. इस बैठक के दौरान खास तौर पर सवारियों को देखते हुए किराया भी तय किया गया, जिसमें प्रत्येक वर्ष 5% की बढ़ोतरी की जाएगी.

यह भी पढ़े –  हरियाणा में सरसों उत्पादक किसानों के लिए खुशखबरी, इस बार समय से पहले शुरू होगी सरकारी खरीद

ट्राई सिटी मेट्रो प्रोजेक्ट का रूट

फिलहाल किराए का प्रस्ताव ब्यौरा 14 से 84 रूपए तक रखा गया है. कहा जा रहा है कि यह किराया CTU की बसों से भी कम होगा. ट्राई सिटी मेट्रो प्रोजेक्ट का रूट चंडीगढ़ के पंडौल गांव से शुरू होकर पंचकूला के सेक्टर- 28 तक रहेगा. बैठक में मौजूद एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हमें अब एक लिखित रिपोर्ट में विवरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं. हमें इस बैठक में मंजूरी मिलने की उम्मीद थी, लेकिन अब अगले महीने फिर से बैठक बुलाई गई है जिसके चलते प्रोजेक्ट में कम से कम 3 महीने की और देरी होगी.


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!