Tuesday , March 18 2025

हरियाणा में हैप्पी कार्ड धारकों के लिए खुशखबरी, मोबाइल की तरह करवा सकेंगे रिचार्ज; मिलेगा तगड़ा फायदा


चंडीगढ़ | हरियाणा में हैप्पी कार्ड धारकों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. इस कार्ड को लोग अब मोबाइल फोन की तरह रिचार्ज करवा सकेंगे. इसके लिए प्रदेश सरकार ने AU बैंक को ऑथराइज्ड किया है. ये रिचार्ज 100 रूपए से शुरू होकर अपनी इच्छानुसार करवा सकते हैं. हैप्पी कार्ड रिचार्ज करवाने पर लोगों को सफर के दौरान जेब में पैसे रखने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. साथ ही, भविष्य में उनको सरकार से टिकट में रियायत मिलने की संभावना है.

यह भी पढ़े –  हरियाणा में ग्रुप सी व डी की भर्ती को लगा बड़ा झटका, हाईकोर्ट ने रद्द की वरियता सूची

Haryana CM Nayab Singh Saini

मिलेंगे कई फायदे

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में पूरे हरियाणा से बड़ी संख्या में श्रद्धालु जा रहें हैं. ऐसे में ज्यादातर लोगों को हरियाणा रोडवेज में सफर के दौरान मुश्किलें झेलनी पड़ रही है क्योंकि वे हैप्पी कार्ड पर 200 किलोमीटर से ज्यादा का सफर पूरा कर चुके हैं और यहां से प्रयागराज की दूरी 800 किलोमीटर से ज्यादा पड़ती है. इसलिए उनका कार्ड वैलिड नहीं होता और उन्हें पूरी टिकट लेनी पड़ रही है. हैप्पी कार्ड रिचार्ज करवाने पर लोगों को इस परेशानी से छुटकारा मिलेगा.

यह भी पढ़े –  हरियाणा में जल्द शुरू होगी गुरु शिष्य कौशल सम्मान योजना, युवाओं को बनाया जाएगा कुशल

कंडक्टरों को भी फायदा

हरियाणा रोडवेज के एक अधिकारी ने बताया कि हैप्पी कार्ड रिचार्ज करवाने से कंडक्टरों को भी फायदा पहुंचेगा. उन्हें खुले पैसे रखने के झंझट से छुटकारा मिलेगा. वहीं, निकट भविष्य में सरकार हैप्पी कार्ड धारकों को टिकट में छूट का लाभ भी दे सकती है.

क्या है हैप्पी कार्ड?

हरियाणा सरकार 1 लाख 80 हजार रूपए वार्षिक आय वाले परिवारों को हैप्पी कार्ड का लाभ दे रही है. गत वर्ष जून में इस योजना का शुभारंभ किया गया था. इस कार्ड पर यात्री हरियाणा रोडवेज बस में प्रत्येक वर्ष 1 हजार किलोमीटर मुफ्त सफर का लाभ उठा सकते हैं.


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!