Friday , April 18 2025

हरियाणा में जल्द होगी चौकीदार के रिक्त पदों पर भर्ती, वेतन में भी सरकार ने की बढ़ोतरी


चंडीगढ़ | हरियाणा की नायब सरकार (Haryana Govt) जल्द ही बेरोजगार नागरिकों को बड़ा तोहफा देने वाली है. जी हां, आपको बता दें कि राज्य में जल्द ही चौकीदार के पदों पर भर्तियां की जाएगी. इससे बेरोजगारों के लिए रोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे. सरकार ने इसके लिए सभी तैयारियां कर ली हैं.

CM Nayab Singh Saini

ध्यान देने वाली बात यह है कि चौकीदारों की सैलरी भी बढ़ा दी गई है और ड्यूटी के दौरान उन्हें आईडी कार्ड भी दिया जाएगा. यह इसलिए होगा, ताकि उन्हें किसी असुविधा का सामना न करना पड़े.

यह भी पढ़े –  Narnaul Court Jobs: जिला न्यायालय नारनौल में आई स्टेनोग्राफर के पदों पर भर्ती, जानें किस प्रकार होगा चयन

बनाए जाएंगे चौकीदारों के पहचान पत्र

चौकीदारों के खाली पदों पर जल्द ही भर्ती शुरू होगी. सभी चौकीदारों के पहचान पत्र (आईकार्ड) बनाए जाएंगे, ताकि उन्हें काम करते हुए कोई परेशानी न हो. मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ. साकेत कुमार ने वीरवार को ग्रामीण चौकीदार संघ के पदाधिकारियों के साथ बैठक में बताया कि प्रदेश सरकार ग्रामीण चौकीदारों की भलाई के लिए प्रयास कर रही है.

यह भी पढ़े –  हरियाणा में गरीब परिवारों के घर का सपना होगा साकार, 50-100 गज के प्लॉट वितरित करेगी सरकार

वेतन भी बढ़कर हुआ 11000 रुपए

चौकीदारों के वेतन में भी बढ़ोतरी की गई है. चौकीदारों का वेतन 7 हजार रुपये से बढ़ाकर 11 हजार रुपये हो गया है. उन्होंने आश्वासन दिया कि चौकीदारों के खाली पदों को भरने की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी. चौकीदारों के मांगपत्र पर पॉजिटिव रुख दिखाते हुए कहा कि उनकी सभी जायज मांगों को माना जाएगा और उन्हें पूरा किया जाएगा.

जल्द होगा सभी परेशानियों का समाधान

राज्य में चौकीदारों के कुल 7301 पद हैं. इनमें से 4927 पदों पर चौकीदार कार्यरत हैं और 2374 पद खाली है. संघ नेताओं ने कहा कि मृत्यु का रिकॉर्ड दर्ज करने वाला पोर्टल ठीक से काम नहीं कर रहा है. चौकीदारों को वेतन से जुड़ी परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है. इस पर मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव ने कहा कि जल्दी ही चौकीदारों की समस्याओं का हल कर दिया जाएगा.


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!