Monday , March 24 2025

कांग्रेस ने बगावत करने वालों लिया एक्शन, BJP में शामिल हुए इन नेताओं पर लगा 6 साल का बैन; देखें पूरी लिस्ट


चंडीगढ़ | आगामी शहरी निकाय चुनाव के मध्य नजर पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हुए साथ नेताओं को 6 साल के लिए संगठन से निष्कासित कर दिया है. कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी उदय भान ने इन नेताओं पर कांग्रेस विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप लगाए हैं. यह नेता मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में अलग- अलग समय पर भाजपा में शामिल हो चुके हैं.

Congress INC

उनके ऐसा करने से पूरे राज्य में कांग्रेस के प्रति गलत संदेश गया है. राजनितिक गलियारों में यह चर्चा है कि कुछ और नेता भी कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हो सकते हैं.

यह भी पढ़े –  मानेसर नगर निगम चुनाव को लेकर अहीरवाल में गरमाई सियासत, राव नरबीर के बयान से उफान पर सियासी पारा

10 सालों से नहीं बन पाया कांग्रेस में संगठन

हरियाणा विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस पार्टी को गुटबाजी का सामना करना पड़ा था. वहीं, बीते 10 सालों से पार्टी में संगठन नहीं बन पाया है. हाई कमान ने कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया को बदलकर बीके हरिप्रसाद को कमान सौंपी है, हालांकि अभी तक उन्होंने अपने पद का कार्यभार नहीं संभाला है.

प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने वीरवार को एक पत्र जारी करते हुए कहा कि प्रदेश प्रभारी की अनुमति के बाद साथ कांग्रेस नेताओं को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया गया है. इन 7 नेताओं में करनाल विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के विरुद्ध विधानसभा चुनाव लड़ने वाले सरदार त्रिलोचन सिंह भी शामिल है. बता दें कि सरदार त्रिलोचन सिंह जिला कांग्रेस कमेटी करनाल के प्रधान रह चुके हैं.

यह भी पढ़े –  हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को लगेगा झटका, आज बिजली दरों पर होगा फैसला

इन नेताओं को किया पार्टी से बाहर

जिला कांग्रेस कमेटी करनाल के ही पूर्व प्रधान अशोक खुराना, कॉर्डिनेशन कमेटी (नॉर्थ जोन) के सदस्य यमुनानगर के प्रदीप चौधरी, यमुनानगर शहरी की पूर्व जिला प्रधान मधु चौधरी, हिसार विधानसभा का चुनाव लड़ चुके रामनिवास राडा, कांग्रेस एससी विभाग के प्रदेश महासचिव गुरुग्राम निवासी हरविंद्र लवली तथा पीसीसी डेलीगेट गुरुग्राम निवासी राम किशन सेन को भी पार्टी ने 6 साल के लिए निष्कासित किया है. इन सबके अलावा प्रियंका गांधी के परिवार के नजदीक माने जाने वाले तिगांव के पूर्व विधायक ललित नागर पर भी भाजपा की नजर है.

यह भी पढ़े –  चंडीगढ़ में मेट्रो संचालन की तैयारियों ने पकड़ा जोर; किराया, बजट और रूट को लेकर बैठक में हुई चर्चा

मुख्यमंत्री के पूर्व राजनीतिक सचिव अजय गौड़ उनकी पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात करवा चुके हैं. वहीं, बल्लभगढ़ के पूर्व विधायक शारदा राठौर से भी भाजपा नेता संपर्क साधे हुए हैं.


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!