हिसार | हरियाणा में एकदम से मौसम ने करवट ली है और आसमान बादलों से ढका नजर आ रहा है. मौसम विभाग द्वारा दी गई ताजा जानकारी के अनुसार, प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिलेगा, जिससे कई जिलों में आज बरसात देखने को मिल सकती है. बता दें कि पिछले कई दिनों से दिन में चिलचिलाती धूप पड़ रही है जिस कारण अप्रैल जैसी गर्मी का एहसास हो रहा था, लेकिन अब दोबारा से मौसम परिवर्तनशील हुआ है और बादलों की आवाजाही से ठंडक महसूस होनी शुरू हो चुकी है. इसी बीच आज मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट से कुछ राहत जरूर मिलेगी.
आज यहाँ होगी बरसात
मौसम विभाग द्वारा आज फरीदाबाद, कैथल, नारनौल, हिसार, रोहतक, चरखी दादरी में देर रात और कल सुबह हल्की बरसात का अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा, कैथल, कलायत, नरवाना, गुल्हा, पिहोवा, थानेसर में बरसात का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. करनाल, अंबाला, यमुनानगर और पंचकूला जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. यहाँ हल्की से मध्यम बरसात देखने को मिल सकती है.
एक सप्ताह तक रहेगा असर
मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, बीते कुछ दिनों से प्रदेश का तापमान 25 डिग्री से ऊपर चल रहा था. फरीदाबाद में 3 दिनों से तापमान 29 डिग्री से ऊपर दर्ज किया जा रहा था. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ का अक्सर एक सप्ताह तक देखने को मिल सकता है, जिससे मौसम परिवर्तनशील बना रहेगा. फरवरी के महीने में जो गर्मी महसूस हो रही थी, उससे भी कुछ राहत जरूर मिलेगी. पहाड़ों से आने वाली ठंडी हवाओं से प्रदेश में ठिठुरन बढ़ेगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!