Saturday , March 22 2025

हरियाणा सरकार में नए चीफ सेक्रेटरी की नियुक्ति, 1990 बैच के IAS अफसर संभालेंगे कमान


चंडीगढ़ | भारतीय निर्वाचन आयोग में डॉ. विवेक जोशी की चुनाव आयुक्त पद पर नियुक्ति के बाद हरियाणा सरकार ने चीफ सेक्रेटरी के पद पर नई नियुक्ति कर दी है. सूबे की नायब सैनी सरकार ने सीनियॉरिटी में नंबर 3 आईएएस अधिकारी अनुराग रस्तोगी को नया चीफ सेक्रेटरी बनाया है. बुधवार देर रात इस संबंध में आर्डर जारी किया गया है.

Haryana chief secretary Anurag Rastogi

नए चीफ सेक्रेटरी होंगे रस्तोगी

हरियाणा में नया चीफ सेक्रेटरी बनने की दौड़ में सबसे सीनियर अधिकारी सुधीर राजपाल थे. उनके बाद, सुमित्रा मिश्रा थी लेकिन सैनी सरकार ने 1990 बैच के IAS अधिकारी अनुराग रस्तोगी को नया चीफ सेक्रेटरी नियुक्त किया है. रस्तोगी इससे पहले भी 3 दिन के लिए हरियाणा में चीफ सेक्रेटरी रह चुके हैं.

यह भी पढ़े –  हरियाणा निकाय चुनावों के बीच कांग्रेस को एक और बड़ा झटका, शैलजा समर्थित नेता हुए BJP में शामिल

हरियाणा सरकार में परम्परा रही है कि फाइनेंशियल कमिश्नर रेवेन्यू (FCR) को ही चीफ सेक्रेटरी के पद पर नियुक्ति दी जाती है और इस बार भी ऐसा ही हुआ है. प्रदेश सरकार ने उन्हें वित्त विभाग के ACS का अतिरिक्त चार्ज भी दिया है. अनुराग रस्तोगी 30 जून को रिटायर हो रहे हैं. फिलहाल, रस्तोगी मुख्यमंत्री नायब सैनी के साथ हरियाणा का वित्त वर्ष 2025-26 का बजट तैयार करने में जुटे हुए हैं.

यह भी पढ़े –  हरियाणा में सरसों उत्पादक किसानों के लिए खुशखबरी, इस बार समय से पहले शुरू होगी सरकारी खरीद

सरकार के साथ बेहतर तालमेल

1990 बैच के IAS अधिकारी अनुराग रस्तोगी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के रहने वाले हैं. बेदाग छवि वाले अनुराग रस्तोगी की गिनती ब्यूरोक्रेसी में अच्छे अधिकारियों में होती है. हरियाणा सरकार के साथ उनका तालमेल बहुत शानदार रहा है. इससे पहले भी रस्तोगी हरियाणा सरकार में बड़े महत्वपूर्ण पदों पर अपनी भूमिका निभा चुके हैं.


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!