Saturday , March 22 2025

हरियाणा में सरसों उत्पादक किसानों के लिए खुशखबरी, इस बार समय से पहले शुरू होगी सरकारी खरीद


चंडीगढ़ | हरियाणा में सरसों उत्पादक किसानों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. सीएम नायब सैनी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इस बार सरसों की फसल के मंडी में जल्दी आगमन को देखते हुए 28 मार्च की बजाय 15 मार्च से ही न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर सरकारी खरीद शुरू कर दी जाए. उन्होंने रबी विपणन सीजन 2025- 26 के दौरान सरसों की खरीद करने बारे आयोजित हुई समीक्षा बैठक के दौरान यह निर्देश दिए.

यह भी पढ़े –  हरियाणा बोर्ड ने जारी किए 10वीं और 12वीं परीक्षा के रोल नंबर, फटाफट ऐसे करें डाउनलोड

mustered mandi sarso

108 मंडियों में होगी खरीद

सीएम नायब सैनी ने बताया कि सरसों खरीद के लिए प्रदेश में 108 मंडियां निर्धारित की गई है. उन्होंने खरीद एजेंसियों, मंडी बोर्ड और संबंधित विभागों को सरसों की खरीद सुचारू रूप से जारी रखने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि मंडी में फसल लेकर आने वाले किसानों को किसी भी तरह की असुविधा नहीं होनी चाहिए.

यह भी पढ़े –  हरियाणा बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा के लिए जारी हुए एडमिट कार्ड, जानें टाइम- टेबल

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को अधिकारियों ने जानकारी दी कि राज्य में आम तौर पर 17 से 20 लाख एकड़ क्षेत्र में सरसों उगाई जाती है, लेकिन इस बार रबी फसल सीजन 2024- 25 के दौरान 21.08 लाख एकड़ क्षेत्र में सरसों उगाई गई है. ऐसे में अनुमानित उत्पादन 15.59 लाख मीट्रिक टन होने की संभावना है. इस साल केंद्र सरकार द्वारा सरसों का न्यूनतम समर्थन मूल्य 5950 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है.

यह भी पढ़े –  हरियाणा में कांग्रेस को बड़ा झटका, निकाय चुनाव से पहले CM नायब सैनी के खिलाफ लड़ने वाले दिग्गज नेता BJP में हुए शामिल

पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन अनिवार्य

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने बताया कि सरसों पर MSP का लाभ लेने के लिए किसानों को मेरी फसल- मेरा ब्योरा पोर्टल पर पंजीकृत और सत्यापित करवानी आवश्यक होती है. उन्होंने यह भी बताया कि प्रदेश में सरसों की खरीद हैफेड एवं हरियाणा राज्य भण्डारण निगम द्वारा की जाएगी.


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!