Thursday , April 24 2025

हरियाणा में नए मुख्य सचिव को लेकर लॉबिंग तेज, चर्चा में इन अधिकारियों के नाम; देखें लिस्ट


चंडीगढ़ | हरियाणा के मुख्य सचिव डॉ. विवेक जोशी को इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया में इलेक्शन कमिश्नर के पद पर नियुक्ति मिली है. साल 1989 बैच के वरिष्ठ IAS विवेक जोशी ने 1 नवंबर 2024 को केंद्र सरकार से प्रतिनियुक्ति (डेपुटेशन) से लौटने के बाद हरियाणा के मुख्य सचिव का कार्यभार संभाला था.

CM Nayab Saini Meeting

मुख्य सचिव को लेकर शुरू हुई लॉबिंग

उनकी इलेक्शन कमिश्नर के पद पर नियुक्ति के साथ ही अब हरियाणा में मुख्य सचिव का पद खाली हो गया है. उनकी जगह पर अब किसी IAS अधिकारी को नियुक्त किया जाएगा. नए मुख्य सचिव के लिए इन अधिकारियों का नाम चर्चाओं में बना हुआ है.

यह भी पढ़े –  हरियाणा निकाय चुनावों में मेयर पद के लिए BJP- कांग्रेस में सीधी टक्कर, देखें किसका पलड़ा भारी

इन नामों ने पकड़ा जोर

हरियाणा में नए मुख्य सचिव की नियुक्ति के लिए साल 1990 बैच के 5 अधिकारियों के नाम चर्चाओं में बने हुए हैं. इनमें सबसे वरिष्ठ अधिकारी सुधीर राजपाल और डॉ सुमिता मिश्रा है. इनके अलावा, साल 1990 बैच के IAS अनुराग रस्तोगी, आनंद मोहन शरण और राजा शेखर वुंडरू के नाम भी मुख्य सचिव की दौड़ में शामिल हैं.

यह भी पढ़े –  हरियाणा के इन जिलों में बरसात का अलर्ट जारी, पक्षिमी विक्षोभ दिखाएगा असर; शुरू होगा ठंड का दौर

IAS अनुराग रस्तोगी का कार्यकाल 30 जून 2025 और आनंद मोहन शरण का कार्यकाल 31 अगस्त 2025 को पूरा हो जाएगा. दोनों की रिटायरमेंट का समय नजदीक होने की स्थिति में आईएएस सुधीर राजपाल, डॉ. सुमिता मिश्रा और राजा शेखर वुंडरू में से ही किसी एक को मुख्य सचिव के पद पर नियुक्ति मिलने की ज्यादा संभावना जताई जा रही है.


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!