Tuesday , March 18 2025

हरियाणा के इन जिलों में 2 दिन बरसेंगे मेघा, बढ़ेगी ठंड; पढ़ें मौसम विभाग की आज की ताजा भविष्यवाणी


हिसार, Haryana Weather News | हरियाणा में लगातार मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. कल 18 फरवरी को प्रदेश के कई जिलों में आसमान में बादल छाए रहे. विभाग द्वारा आज भी प्रदेश के कुछ जिलों में बरसात की संभावना बताई है. इससे तापमान में कमी देखने को मिल सकती है. बाकी जिलों में आसमान में सूरज देवता चमकते दिखाई देंगे, लेकिन ठंडी हवाएं चलने से ठिठुरन भी महसूस होगी.

यह भी पढ़े –  हरियाणा बोर्ड ने जारी किए 10वीं और 12वीं परीक्षा के रोल नंबर, फटाफट ऐसे करें डाउनलोड

badal cloud

आज और कल होगी बरसात

आईएमडी द्वारा कल 20 फरवरी से उतरी हरियाणा के कई जिलों में बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है. विभाग द्वारा करनाल, कुरुक्षेत्र, अंबाला, पंचकूला और यमुनानगर के लिए बरसात का येलो अलर्ट जारी किया है. यहां दिन भर बादल छाए रहेंगे और बूंदाबांदी भी हो सकती है. आज भी प्रदेश के हिसार, सिरसा और फतेहाबाद में बूंदाबांदी के आसार बने हुए हैं.

यह भी पढ़े –  आज और कल 2 दिन गरज- चमक के साथ दिल्ली- NCR में होगी बरसात, चेक करें न्यू अपडेट

आगे ऐसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग द्वारा दी गई ताजा जानकारी के अनुसार, 21 फरवरी से राज्य में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा और दिन और रात के तापमान में उछाल दर्ज किया जाएगा. इस महीने के आखिरी में एक और पक्षिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, लेकिन यह बाकियों की तरह कमजोर साबित होगा. वर्तमान में राज्य के लगभग सभी जिलों में तापमान 25 डिग्री से ऊपर दर्ज किया जा रहा है. फरीदाबाद जिले का तापमान राज्य में सबसे ज्यादा दर्ज किया गया. यहां का तापमान 29.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!