चंडीगढ़ | हरियाणा में बीते कई दिनों से दिन के समय तेज धूप के कारण गर्मी का अहसास हो रहा है, लेकिन अब मौसम बदल सकता है. मौसम विभाग के अनुसार, आज शाम से राज्य के मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. बादल छाने के साथ ही देर रात कई जिलों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है.
आईएमडी चंडीगढ़ द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, सोमवार को फरीदाबाद में सबसे अधिक 28.9 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया, जबकि सोनीपत में न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
इन जिलों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने बुधवार और गुरुवार को राज्य के कई जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की है. इसके बाद, ठंड में हल्की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे में मौसम शुष्क बना रहेगा, लेकिन 19 फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से सोनीपत, पानीपत, करनाल, कैथल, कुरुक्षेत्र, अंबाला और पंचकूला में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इससे तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की जाएगी.
पश्चिमी विक्षोभ से बदलेगा मौसम
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. मदन लाल खीचड़ ने बताया कि 20 और 21 फरवरी को आसमान में बादल छाए रहेंगे और कई इलाकों में बारिश देखने को मिल सकती है. अफगानिस्तान और पाकिस्तान के पूर्वी हिस्सों में बना पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो चुका है, जो भारत के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का कारण बनेगा. इसके प्रभाव से 20 फरवरी से मैदानी इलाकों में भी बारिश होने की संभावना है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!