Monday , March 24 2025

हरियाणा के इन जिलों में बरसात का अलर्ट जारी, पक्षिमी विक्षोभ दिखाएगा असर; शुरू होगा ठंड का दौर


चंडीगढ़ | हरियाणा में बीते कई दिनों से दिन के समय तेज धूप के कारण गर्मी का अहसास हो रहा है, लेकिन अब मौसम बदल सकता है. मौसम विभाग के अनुसार, आज शाम से राज्य के मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. बादल छाने के साथ ही देर रात कई जिलों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है.

Cold Weather Mausam Thanda

आईएमडी चंडीगढ़ द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, सोमवार को फरीदाबाद में सबसे अधिक 28.9 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया, जबकि सोनीपत में न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

यह भी पढ़े –  दिल्ली- NCR में फिर बदलेगा मौसम, 19- 20 फरवरी को होगी बारिश; फिर लौटेगी ठंड

इन जिलों में बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने बुधवार और गुरुवार को राज्य के कई जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की है. इसके बाद, ठंड में हल्की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे में मौसम शुष्क बना रहेगा, लेकिन 19 फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से सोनीपत, पानीपत, करनाल, कैथल, कुरुक्षेत्र, अंबाला और पंचकूला में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इससे तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की जाएगी.

यह भी पढ़े –  उत्तर भारत में बदल रहा मौसम का मिजाज, तेज धूप के बाद हरियाणा में बारिश की संभावना; IMD ने जारी किया अलर्ट

पश्चिमी विक्षोभ से बदलेगा मौसम

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. मदन लाल खीचड़ ने बताया कि 20 और 21 फरवरी को आसमान में बादल छाए रहेंगे और कई इलाकों में बारिश देखने को मिल सकती है. अफगानिस्तान और पाकिस्तान के पूर्वी हिस्सों में बना पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो चुका है, जो भारत के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का कारण बनेगा. इसके प्रभाव से 20 फरवरी से मैदानी इलाकों में भी बारिश होने की संभावना है.


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!