Saturday , March 22 2025

ममता बैनर्जी ने महाकुंभ पर कहा, यह मृत्यु कुंभ है

image

कोलकाता. यूपी के प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान मची भगदड़ पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तीखा हमला बीजेपी सरकार पर बोला है. हालांकि, ममता बनर्जी के बयान से विवाद खड़ा हो गया है.

बीजेपी को घेरते हुए उन्होंने कहा कि महाकुंभ में भगदड़ के दौरान हुए हादसा के बाद अब तक सभी 30 मृतकों के शव तक नहीं निकाले गए हैं. ममता बनर्जी ने महाकुंभ को मृत्यु कुंभ तक कह दिया है. पश्चिम बंगाल की सीएम के बयान से विवाद खड़ा हो गया है.

ममता बनर्जी ने यह बयान दिया

ममता बनर्जी ने कहा: यह मृत्यु कुंभ है… मैं महाकुंभ और मां गंगा का सम्मान करती हूं लेकिन यहां कोई प्लानिंग ही नहीं है. कितने लोगों के शव बरामद हुए? उन्होंने बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि लोगों के लिए 1 लाख रुपये तक देकर टेंट की सुविधा है लेकिन गरीबों के लिए कोई इंतजाम नहीं. बड़ी भीड़ में भगदड़ जैसी स्थिति बन सकती है लेकिन व्यवस्था होनी चाहिए. बीजेपी सरकार ने आखिर क्या योजना बनाई?

अखिलेश यादव ने भी किया भाजपा पर किया वार

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने भी बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालु 300 किलोमीटर लंबे ट्रैफिक जाम में फंसे रहे. क्या यही विकसित भारत है? जब सरकार ट्रैफिक तक नहीं संभाल सकती तो चंद्रमा पर जाने का क्या फायदा? उन्होंने मांग की कि महाकुंभ की अवधि 26 फरवरी से आगे बढ़ाई जाए क्योंकि अभी भी लाखों श्रद्धालु प्रयागराज नहीं पहुंच पाए हैं. विपक्ष ने ट्रेनों की देरी , अव्यवस्था और वीआईपी व्यवस्थाओं को लेकर सरकार को लगातार घेरा है.

बीजेपी सरकार का पलटवार, ऐतिहासिक महाकुंभ 2025

बीजेपी और यूपी सरकार ने महाकुंभ को सफल आयोजन बताया. योगी सरकार के अनुसार, अब तक 50 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु गंगा-यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं. बीजेपी ने कहा कि विपक्ष केवल भ्रम की स्थितियां पैदा कर रहा है.