नई दिल्ली | भारतीय निर्वाचन आयोग में निर्वाचन आयुक्त के तौर पर हरियाणा के मुख्य सचिव डॉ. विवेक जोशी बुधवार को कार्यभार संभालेंगे. 1989 बैच के सीनियर आईएएस अधिकारी रह चुके जोशी पिछले साल 1 नवंबर को केंद्र सरकार से प्रतिनियुक्ति से लौटने के बाद हरियाणा के मुख्य सचिव का कार्यभार संभाल रहे थे. अब उनकी भारतीय निर्वाचन आयोग में नियुक्ति के बाद राज्य में नए मुख्य सचिव की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो गई है.
हरियाणा को मिलेगा नया मुख्य सचिव
ऐसा माना जा रहा है कि 1990 बैच के पांच वरिष्ठ अधिकारियों में से किसी एक को हरियाणा का मुख्य सचिव बनाया जा सकता है. इनमें सबसे सीनियर अधिकारी सुधीर राजपाल और डॉ. सुमिता मिश्रा हैं. इसके अलावा, अनुराग रस्तोगी, आनंद मोहन शरण और राजा शेखर वुंडरू भी इस पद के मजबूत दावेदार हैं. अनुराग रस्तोगी 30 जून और आनंद मोहन शरण 31 अगस्त को रिटायर होंगे. ऐसे में सुधीर राजपाल, डॉ. सुमिता मिश्रा और राजा शेखर वुंडरू में से किसी एक की नियुक्ति की संभावना अधिक जताई जा रही है.
केंद्र सरकार में निभाई अहम जिम्मेदारियां
हरियाणा के मुख्य सचिव बनने से पहले विवेक जोशी लंबे समय तक केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति पर रहे. वह केंद्रीय वित्त मंत्रालय और कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग में सचिव रह चुके हैं. इसके अलावा, वह 4 साल तक केंद्रीय गृह मंत्रालय के तहत भारत के रजिस्ट्रार जनरल और जनगणना आयुक्त के रूप में भी काम कर चुके हैं. भारतीय रिजर्व बैंक और भारतीय स्टेट बैंक बोर्ड के सदस्य रह चुके जोशी 2001 से 2006 के दौरान कपड़ा मंत्रालय में निदेशक के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं.
PM मोदी के करीबी माने जाते हैं जोशी
डॉ. विवेक जोशी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गुड बुक में शामिल माने जाते हैं. हरियाणा के प्रिंसिपल सेक्रेटरी समेत कई महत्वपूर्ण पदों पर रहते हुए उन्होंने काफी कार्य किए है. प्रदेश के विभिन्न जिलों में उपायुक्त के रूप में कार्य करने के अलावा निगरानी और समन्वय के प्रमुख सचिव तथा गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण के सीईओ के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं. वह 2014 से 2017 तक केंद्रीय वित्त मंत्रालय में संयुक्त सचिव और 2010 से 2014 तक महिला एवं बाल विकास मंत्रालय में संयुक्त सचिव के रूप में कार्यरत रहे.
UP में हुआ था जन्म
डॉ. विवेक जोशी का जन्म 21 मई 1966 को उत्तर प्रदेश में हुआ था. उन्होंने स्विट्जरलैंड के ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट, जिनेवा से अंतर्राष्ट्रीय अर्थशास्त्र में पीएचडी की डिग्री प्राप्त की है. 1987 में रुड़की विश्वविद्यालय से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीई करने के बाद उन्होंने नई दिल्ली से इंटरनेशनल बिजनेस में पोस्ट ग्रेजुएशन भी किया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!