Thursday , April 24 2025

PSPCL में निकली असिस्टेंट लाइनमैन के पदों पर भर्ती, 21 फरवरी से शुरू होंगे आवेदन


चंडीगढ़ | अगर आप नौकरी ढूढ़ रहें है, तो आपके लिए बड़ी खबर है. बता दें कि बिजली विभाग के पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (PSPCL) में 2500 असिस्टेंट लाइनमैन के खाली पदों पर भर्ती की जाएगी. ऐसे में आप इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है और अपने लिए नौकरी सुनिश्चित कर सकते हैं.

Exam Jobs

21 फरवरी से शुरू होंगे आवेदन

इन सभी पदों में 837 पद महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं. इन पदों के लिए 21 फरवरी से 13 मार्च तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा. 10वीं कक्षा पास योग्य उम्मीदवार इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. जिन पास लाइनमैन ट्रेड में सर्टिफिकेट है, वह भी आवेदन करने के योग्य हैं.

यह भी पढ़े –  Indian Airforce Sirsa Jobs: भारतीय वायुसेना सिरसा में आई अग्निवीर गैर लड़ाकू पदों पर भर्ती, तुरंत करें आवेदन

भर्ती के लिए आयु सीमा

इलेक्ट्रिकल इंजीनियर की उच्च शैक्षणिक योग्यता वाले उम्मीदवारों को भर्ती में प्राथमिकता दी जाएगी. आवेदक के पास 10वीं कक्षा में पंजाबी विषय पास होना भी जरूरी है. इन पदों के लिए आयु सीमा 18 से 37 वर्ष रहने वाली है. यानी कि इस आयु सीमा के अंदर आने वाले उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

यह भी पढ़े –  हरियाणा में जल्द बदलेगा मौसम का रुख, कई जिलों में झमाझम बारिश के आसार; जानें ताजा पूर्वानुमान

आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर करना होगा रजिस्ट्रेशन

कुल पदों में से 975 जनरल व 275 महिला सामान्य श्रेणी के लिए रिज़र्व हैं. उम्मीदवारों कों www.pspcl.in वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा. ऐसे में आपके पास नौकरी पाने का सुनहरा मौका है. आवेदन प्रक्रिया 21 फरवरी से शुरू होने वाली है. आवेदन शुरू होने के बाद आप सब इस भर्ती के लिए आवेदन कर पाएंगे.


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!