प्रयागराज. प्रयागराज महाकुंभ मेला परिसर में एक बार फिर आग लग गई है. सेक्टर-8 में लगी आग पर दमकल कर्मियों ने काबू पा लिया है. महाकुंभ में पिछले एक माह में यह 5वीं घटना है.
महाकुंभ में एक महीने में इन तारीखों को लगी आग
19 जनवरी: सेक्टर 19 में गीता प्रेस के कैंप में आग लगी थी, हादसे में 180 कॉटेज जल गए.
30 जनवरी: सेक्टर 22 में आग लगी थी, जिसमें 15 टेंट जले थे.
7 फरवरी: सेक्टर-18 में आग लगी थी. हादसा शंकराचार्य मार्ग पर हुआ था, जिसमें 22 पंडाल जल गए.
15 फरवरी: सेक्टर 18-19 में आग लगी. इसे बुझा लिया गया है.
17 फरवरी: सेक्टर-8 में आग लगी. इस पर जल्द ही काबू पा लिया गया.
महाकुंभ में आज 93 लाख से ज्यादा स्नान कर चुके
महाकुंभ में आज फिर जबरदस्त भीड़ है. दोपहर 2 बजे तक 92.50 लाख श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं. प्रयागराज के सभी 7 एंट्री पॉइंट जाम हो गए हैं. भीड़ के चलते दारागंज स्थित संगम स्टेशन को 26 फरवरी तक बंद कर दिया गया है. महाकुंभ में तैनात अफसरों की ड्यूटी 27 फरवरी तक बढ़ा दी गई है.
मेला क्षेत्र में वाहनां की एंट्री पर रोक
मेला क्षेत्र में वाहनों की एंट्री फिर से रोक दी गई है. सभी तरह के पास रद्द कर दिए हैं. प्रयागराज से गुजरने वाली 19 ट्रेनों का रूट बदला गया है. वाहनों को संगम से 10-12 किमी पहले बनाई गई पार्किंग में रोका जा रहा है, जिससे लोगों को संगम तक पैदल ही जाना पड़ रहा है. काशी तमिल संगमम में काशी आए तमिलनाडु के मेहमान सोमवार को महाकुंभ पहुंचे. सभी ने एक साथ संगम में स्नान किया. आज महाकुंभ का 36वां दिन है. 13 जनवरी से अब तक 53.88 करोड़ श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं.