Thursday , April 24 2025

हरियाणा में अब गर्मी होगी छूमंतर, मौसम विभाग ने जारी किया बरसात का अलर्ट; चेक करें न्यू अपडेट


हिसार | चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. मदनलाल खीचड़ ने आज 17 फरवरी को मौसम पूर्वानुमान जारी किया. उन्होंने बताया कि प्रदेश में 21 फरवरी तक मौसम परिवर्तनशील बना रहेगा. इस दौरान पश्चिमी विक्षोभ का आंशिक प्रभाव देखने को मिलेगा, जिससे 18 से 20 फरवरी के बीच हवाओं में बदलाव आएगा और ज्यादातर इलाकों में आंशिक बादलवाही बनी रहेगी.

Barish Weather Mausam Badal

बरसात के बने आसार

मौसम विभाग के अनुसार, 18 फरवरी को दक्षिण- पश्चिमी हरियाणा के कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. वहीं, 20 फरवरी को उत्तरी और दक्षिण- पश्चिमी हरियाणा के अधिकांश हिस्सों में बूंदाबांदी और हल्की बारिश की संभावना है. इसके बाद, दिन के तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की जा सकती है. 21 फरवरी के बाद प्रदेश में आमतौर पर मौसम शुष्क बना रहेगा, जबकि रात के तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है.

यह भी पढ़े –  जबरा फैन! छाती पर हरियाणा के CM सैनी का गुदवाया टैटू, मुख्यमंत्री ने दिया चंडीगढ़ आने का न्यौता

आगे ऐसा रहेगा मौसम

इससे पहले मौसम विभाग द्वारा जानकारी दी गई थी कि 19 फरवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रियहोने से उत्तर भारत के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. इससे उत्तराखंड और हिमाचल जैसे पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी होगी. वहीं, हरियाणा में पंजाब से सटे जिलों और मध्य क्षेत्रों में तेज हवाएं चलेंगी. गरज- चमक और हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना है. यह स्थिति 19 से 21 फरवरी के बीच बनी रहेगी.

यह भी पढ़े –  दिल्ली- एनसीआर में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, पश्चिमी विक्षोभ के असर से इन दो दिनों होगी बरसात

22 फरवरी को यह मौसम प्रणाली आगे बढ़ते ही उत्तरी हवाएं सक्रिय हो जाएंगी, जिससे तापमान में अचानक गिरावट आ सकती है. इसके अलावा, 24 और 28 फरवरी को दो और कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकते हैं, जिससे हल्का बदलाव देखने को मिलेगा. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, यह बदलाव रबी फसलों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!