Tuesday , March 18 2025

हरियाणा CET परीक्षा को लेकर भाजपा पर हुड्डा ने बोला जमकर हमला, यहां देखें पूरी अपडेट


चंडीगढ़ | हरियाणा के लाखों युवा CET परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं. इसे लेकर लगातार तैयारी की जा रही है, मगर अभी तक परीक्षा की तिथि घोषित नहीं हो पाई है. अभी तक वन टाइम रजिस्ट्रेशन पोर्टल भी ओपन नहीं किया गया है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विपक्षी दल और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सरकार पर निशाना साधा है.

Haryana CET HSSC CET

अभी तक परीक्षा नहीं करवा पाई सरकार

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कहना है कि पक्की भर्ती देना तो दूर रही अभी तक बीजेपी सरकार सीईटी परीक्षा का आयोजन भी नहीं करवा पाई है. सीईटी के नाम पर भाजपा सरकार युवाओं को कौशल रोजगार निगम की नौकरियों से निकाल रही है. एक- एक करके हर विभाग से सरकार ने कर्मचारियों की छटनी को शुरू कर दिया है. सरकार अपनी मर्जी से चल रही है. हुड़्डा का कहना है कि बीजेपी द्वारा युवाओं को 2 लाख पक्की भर्ती का लालच दिया गया था, जिसकी वजह से वह सरकार में आई.

यह भी पढ़े –  हरियाणा के बिजली उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी! इन परियोजनाओं को मिली मंजूरी; देखें लिस्ट

लाखों बेरोजगार उम्मीदवार हो रहें ओवर ऐज

अभी तक परीक्षा की तारीख तक तय नहीं हो सकी है. हुड्डा का कहना है कि भाजपा अपनी चिर परिचित नीति के तहत बेरोजगारों कौशल कर्मियों को पक्का करने के नियम को बीजेपी हाई कोर्ट में भी डिफेंड नहीं कर पाई और हाई कोर्ट ने भाजपा द्वारा बनाए गए नियमों को अनुचित करार कर दिया. सरकार युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है. भर्तियों के इंतजार में लाखों उम्मीदवार ओवर ऐज हो रहे है.

यह भी पढ़े –  हरियाणा में सफाई कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, सरकार ने मानदेय में बढ़ोतरी का दिया तोहफा

कांग्रेस पार्टी के विरुद्ध फैलाया झूठ

लाखों बेरोजगार युवा लगातार सीईटी और नई भर्तियों का इंतजार कर रहे हैं, पर हमेशा की तरह सरकार द्वारा तारीख पर तारीख दी जा रही है. इस मौके पर जारी बयान में उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले बीजेपी ने हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत लगे सभी 1.20 लाख कर्मचारियों को पक्का करने की घोषणा की थी. इतना ही नहीं, बीजेपी ने चुनाव के दौरान कांग्रेस के विरुद्ध झूठ भी फलाया कि यदि कांग्रेस सत्ता में आई तो कौशल निगम को समाप्त करके सभी कच्चे कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया जाएगा.

यह भी पढ़े –  केंद्र और किसानों के बीच वार्ता फिर रही बेनतीजा, 22 फरवरी को अगली बैठक; कृषि मंत्री होंगे शामिल

सबके सामने आई भाजपा की सच्चाई

वास्तविकता यह है कि कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो में सभी कौशल कर्मियों को नियमित करने और उचित वेतन बढ़ोतरी का वादा किया गया था. भारतीय जनता पार्टी ने अपनी झूठ के बल पर चुनाव तो जीत लिया मगर चुनाव के बाद बीजेपी के झूठ की सच्चाई सबके सामने आ गई है. अपने ही वादे से मुकरते हुए बीजेपी ने सरकार बनते ही कौशल कर्मचारियों को नौकरी से निकालना शुरू कर दिया.


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!