चंडीगढ़ | हरियाणा के लाखों युवा CET परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं. इसे लेकर लगातार तैयारी की जा रही है, मगर अभी तक परीक्षा की तिथि घोषित नहीं हो पाई है. अभी तक वन टाइम रजिस्ट्रेशन पोर्टल भी ओपन नहीं किया गया है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विपक्षी दल और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सरकार पर निशाना साधा है.
अभी तक परीक्षा नहीं करवा पाई सरकार
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कहना है कि पक्की भर्ती देना तो दूर रही अभी तक बीजेपी सरकार सीईटी परीक्षा का आयोजन भी नहीं करवा पाई है. सीईटी के नाम पर भाजपा सरकार युवाओं को कौशल रोजगार निगम की नौकरियों से निकाल रही है. एक- एक करके हर विभाग से सरकार ने कर्मचारियों की छटनी को शुरू कर दिया है. सरकार अपनी मर्जी से चल रही है. हुड़्डा का कहना है कि बीजेपी द्वारा युवाओं को 2 लाख पक्की भर्ती का लालच दिया गया था, जिसकी वजह से वह सरकार में आई.
लाखों बेरोजगार उम्मीदवार हो रहें ओवर ऐज
अभी तक परीक्षा की तारीख तक तय नहीं हो सकी है. हुड्डा का कहना है कि भाजपा अपनी चिर परिचित नीति के तहत बेरोजगारों कौशल कर्मियों को पक्का करने के नियम को बीजेपी हाई कोर्ट में भी डिफेंड नहीं कर पाई और हाई कोर्ट ने भाजपा द्वारा बनाए गए नियमों को अनुचित करार कर दिया. सरकार युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है. भर्तियों के इंतजार में लाखों उम्मीदवार ओवर ऐज हो रहे है.
कांग्रेस पार्टी के विरुद्ध फैलाया झूठ
लाखों बेरोजगार युवा लगातार सीईटी और नई भर्तियों का इंतजार कर रहे हैं, पर हमेशा की तरह सरकार द्वारा तारीख पर तारीख दी जा रही है. इस मौके पर जारी बयान में उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले बीजेपी ने हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत लगे सभी 1.20 लाख कर्मचारियों को पक्का करने की घोषणा की थी. इतना ही नहीं, बीजेपी ने चुनाव के दौरान कांग्रेस के विरुद्ध झूठ भी फलाया कि यदि कांग्रेस सत्ता में आई तो कौशल निगम को समाप्त करके सभी कच्चे कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया जाएगा.
सबके सामने आई भाजपा की सच्चाई
वास्तविकता यह है कि कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो में सभी कौशल कर्मियों को नियमित करने और उचित वेतन बढ़ोतरी का वादा किया गया था. भारतीय जनता पार्टी ने अपनी झूठ के बल पर चुनाव तो जीत लिया मगर चुनाव के बाद बीजेपी के झूठ की सच्चाई सबके सामने आ गई है. अपने ही वादे से मुकरते हुए बीजेपी ने सरकार बनते ही कौशल कर्मचारियों को नौकरी से निकालना शुरू कर दिया.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!