Friday , April 18 2025

अलसुबह कांपी हरियाणा की धरती, पांच जिलों में महसूस हुए भूकंप के झटके; घबराकर घरों से बाहर निकले लोग


चंडीगढ़ | हरियाणा के सोनीपत, रोहतक, गुरुग्राम, फरीदाबाद और बहादुरगढ़ (झज्जर) में आज सुबह 5:36 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4 मापी गई. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, भूकंप का केंद्र नई दिल्ली था और इसकी गहराई 5 किलोमीटर थी. इस संबंध में केंद्र ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जानकारी साझा की.

EARTHQUEAK BHUKAMP

नहीं हुआ कोई नुक्सान

किसी प्रकार के जान- माल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है, लेकिन भूकंप के झटकों से घबराकर लोग घरों से बाहर निकल आए और असमंजस की स्थिति बनी रही. गौरतलब है कि पिछले एक महीने में प्रदेश में पहले भी भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं. इससे पहले 25 और 26 दिसंबर 2024 को भी लगातार दो दिन भूकंप आया था. 25 दिसंबर को दोपहर 12:28:31 पर और 26 दिसंबर को सुबह 9:42:03 पर धरती हिली थी.


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!