चंडीगढ़ | वर्तमान परिवेश में जो मौसम की गतिविधियां दिखाई दे रही हैं, उससे तो यही अनुमान लग रहा है कि जल्दी ही उत्तर भारत में गर्मी की विदाई संभव है. यहाँ मौसम बदलाव के संकेत दे रहा है. दिन में तेज धूप से गर्मी का एहसास होने लगा है, जबकि सुबह और शाम हल्की ठंड महसूस की जा रही है. इसी बीच मौसम विभाग ने हरियाणा में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है.
हरियाणा में बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश हो सकती है, जिनमें दिल्ली- एनसीआर और हरियाणा भी शामिल हैं. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से यह बदलाव देखने को मिलेगा. इस साल फरवरी में पिछले वर्षों की तुलना में ठंड का असर कम रहा है. तेज धूप के कारण गर्मी महसूस की जा रही है और हरियाणा के कई जिलों में तापमान 28 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है.
16 फरवरी को बारिश की संभावना
आज 16 फरवरी को प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों में उत्तर- पश्चिमी हवाओं के प्रभाव से तापमान में हल्की गिरावट संभव है. दिल्ली- एनसीआर और आसपास के इलाकों में भी बादल छाए रहने की संभावना है. विशेषज्ञों का मानना है कि फरवरी के अंत तक गर्मी की शुरुआत हो जाएगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!