कटनी/सागर. मध्यप्रदेश के कटनी जिले में बड़ा हादसा हुआ है. जहां प्रयागराज से कुंभ स्नान कर रेहली (सागर) का परिवार लौटते समय सड़क हादसे का शिकार हो गया है. रीठी थाना क्षेत्र अंतर्गत दमोह मार्ग पर लाट पहाड़ी के समीप कार हादसे का शिकार हो गई है. अनियंत्रित होकर पलटी है या किसी वाहन ने टक्कर मारी है इसका खुलासा नहीं हो पाया है. इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई है, जबकि उसके पति व दो पुत्र घायल है.
जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना पर पुलिस ने मामले को जांच में लिया है. जानकारी के अनुसार भारती पति वीरेंद्र सोनी (50) रेहली सागर, पति वीरेन्द्र सोनी (55), निखिल सोनी (21), अंशुल सोनी (25) कार क्रमांक एमपी 20 एफए 8271 से 14 फरवरी को प्रयागराज गए थे.
15 फरवरी की रात कार से वापस लौट रहे थे. जैसे ही कार रीठी के लाट पहाड़ी के पास पहुंची तो कार अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में भारती सोनी की मौत हो गई है. पति सहित पुत्र घायल हैं. जिनका उपचार जारी गई. सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराते हुए मर्ग प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है.