Saturday , March 22 2025

हरियाणा में आज और कल बरसात के बने आसार, पारा लुढ़कने से बढ़ेगी ठंड; पढ़ें आज की ताज़ा वेदर रिपोर्ट


चंडीगढ़, Haryana Weather Report | हरियाणा में ठंड अब धीरे- धीरे सिमटने लगी है और गर्मी का एहसास शुरू हो चुका है. दिन के समय तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. हालांकि, सुबह और शाम अभी भी हल्की ठिठुरन बनी हुई है. ठंडी हवाओं के कारण अब भी ठंड का अहसास हो रहा है. इसी बीच मौसम विभाग ने प्रदेश में बरसात को लेकर नई चेतावनी जारी की है.

यह भी पढ़े –  हरियाणा के आसमान में जल्द उड़ती दिखेंगीं एयर टैक्सी, इन जिलों से होगी परियोजना की शुरुआत

Cold Weather Mausam

2 दिन बरसात की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते आज और कल प्रदेश में बारिश की संभावना जताई गई है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, 14 फरवरी की रात से ही पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो चुका है, जिसके प्रभाव से 15 फरवरी और 16 फरवरी को बारिश हो सकती है. यदि यह स्थिति बनती है तो तापमान में गिरावट संभव है. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि 16 फरवरी के बाद 19 फरवरी और 24 फरवरी को भी पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे प्रदेश में फिर से ठंडक बढ़ सकती है.

यह भी पढ़े –  दिल्ली में फिर लौट रही सर्दी! तेज हवाओं के साथ बढ़ी ठंड, 16 फरवरी के बाद बढ़ेगा पारा

आज ऐसा रहेगा तापमान

आज प्रदेश का अधिकतम तापमान 25.29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14.68 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जा सकता है. वहीं, वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 158 दर्ज किया गया है, जो मध्यम श्रेणी में आता है.


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!