चंडीगढ़ | MSP समेत विभिन्न मांगों को लेकर अड़े किसानों और सरकार के बीच शुक्रवार को हुई वार्ता भी किसी नतीजे पर नहीं पहुंची. चंडीगढ़ में केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी के साथ संयुक्त किसान मोर्चा (गैर- राजनीतिक) और केएमएम के 28 किसान नेताओं की बैठक हुई. शाम 5:11 बजे शुरू हुई यह बैठक रात 8:30 बजे तक चली, लेकिन किसी ठोस परिणाम पर नहीं पहुंच सकी.
अब इस विषय में अगली बैठक केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ 22 फरवरी को आयोजित की जाएगी. बता दें कि 13 फरवरी 2024 से किसान हरियाणा- पंजाब के शंभू और खनौरी बॉर्डर पर एमएसपी की गारंटी समेत अन्य मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं.
22 फरवरी को फिर होगी बैठक
बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा कि किसानों के साथ सकारात्मक माहौल में चर्चा हुई और उनकी सभी मांगों को सुना गया है. उन्होंने बताया कि अब 22 फरवरी को केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में चंडीगढ़ में एक और बैठक का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सभी मुद्दों पर विचार किया जाएगा.
VIDEO | Here’s what farmer leader Jagjit Singh Dallewal said after a meeting between farmers and Union Minister Pralhad Joshi in Chandigarh.
“The meeting (between farmers and the government) has ended; it was a positive meeting. The government has called another meeting on… pic.twitter.com/8IhUQo0wop
— Press Trust of India (@PTI_News) February 14, 2025
किसानों ने बताया वार्ता को सकारात्मक
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने बैठक को सकारात्मक बताया, जबकि सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि किसान संगठन केंद्र सरकार से बातचीत के जरिए समाधान चाहते हैं, लेकिन सरकार की एप्रोच भी कैजुअल नहीं होनी चाहिए. वहीं, पंजाब के कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने कहा कि सरकार किसानों के साथ खड़ी है. बता दें कि इससे पहले भी केंद्र सरकार और आंदोलनकारी किसानों के बीच चंडीगढ़ में पांच दौर की वार्ता हो चुकी है, लेकिन कोई फैसला नहीं हो पाया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!