चंडीगढ़ | हरियाणा में सफाई कर्मचारियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. सूबे की नायब सैनी सरकार (Haryana Govt) ने ग्रामीण सफाई कर्मचारियों के मानदेय में 1 हजार रूपए की बढ़ोतरी कर दी है. अब इन्हें 15 हजार की बजाय 16 हजार रूपए प्रति महीना मानदेय मिलेगा. इस संबंध में विकास एंव पंचायत विभाग द्वारा सभी जिला उपायुक्तों, सीईओ जिला परिषद, सभी डीडीपीओ व बीडीपीओ को आदेश जारी कर दिया गया है.
सफाई कर्मचारियों ने बताया मजाक
प्रदेश सरकार के इस फैसले पर ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने नाराजगी जाहिर की है. ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन हरियाणा के राज्य प्रधान देवीराम ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी ने गत वर्ष 24 नवंबर को जींद में आयोजित हुई रैली में ग्रामीण सफाई कर्मचारियों का मानदेय 26 हजार रूपए और शहरी सफाई कर्मचारियों का मानदेय 27 हजार रूपए करने की घोषणा की थी, लेकिन अब मानदेय में मात्र 1 हजार रूपए की बढ़ोतरी कर सरकार ने हजारों सफाई कर्मचारियों के साथ मजाक किया है.
सफाई कर्मचारी करेंगे विरोध- प्रदर्शन
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के इस फैसले के विरोध में 1 से 3 मार्च तक सभी बीजेपी विधायकों, मंत्रियों व जिलों में लघु सचिवालयों पर प्रदर्शन किया जाएगा. नपा कर्मचारी संघ ने मानदेय न बढ़ाने पर रोष जताया है. राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री ने कहा कि नाराज पालिकाओं, परिषदों, नगर निगमों के सफाई कर्मचारी शनिवार और रविवार को सीएम कैंप हाउस, कुरुक्षेत्र में पड़ाव डालेंगे. यहां विरोध- प्रदर्शन करते हुए सीएम नायब सैनी को उनके द्वारा किए गए वादे की याद दिलाई जाएगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!