Saturday , March 22 2025

हरियाणा निकाय चुनावों के लिए BJP ने घोषित किए मेयर- चेयरमैन उम्मीदवार, जानिए किसे कहां से मिला टिकट


चंडीगढ़ | हरियाणा में निकाय चुनावों का बिगुल बज चुका है. नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. वहीं, इन चुनावों को लेकर सभी राजनीतिक दल अपनी- अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गए हैं. इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी ने मेयर पद और नगर परिषद् में चेयरमैन पदों के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है.

Bhartiya Janta Party BJP

निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी ने शुक्रवार को 2 लिस्ट जारी की है. भाजपा ने नगर निगम में मेयर पद के लिए 10 में से 9 और 28 नगर परिषद और पालिकाओं में चेयरमैन पद के लिए 19 उम्मीदवार उतारे हैं. मेयर पद के लिए बीजेपी ने 6 महिलाओं को टिकट दिया है. इन चुनावों के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 17 फरवरी है.

यह भी पढ़े –  हरियाणा शिक्षा निदेशालय ने स्कूलों की टाइमिंग में किया बदलाव, फटाफट देखें क्या रहेगा नया शेड्यूल

BJP ने जारी की लिस्ट

निकाय चुनावों को लेकर बीजेपी ने मेयर पद के उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. पार्टी ने सोनीपत से पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के मीडिया सलाहकार राजीव जैन को प्रत्याशी बनाया है. वहीं, करनाल से दोबारा रेणु बाला गुप्ता को टिकट दी गई है. हिसार से मेयर पद के लिए पार्टी ने प्रवीन पोपली को उम्मीदवार बनाया है.

यह भी पढ़े –  दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन? BJP में मंथन जारी, ज्योतिषाचार्यों ने बताए यह 3 चौंकाने वाले नाम

इसी तरह पानीपत से कोमल सैनी, अंबाला से शैलजा सचदेवा और रोहतक से रामअवतार बाल्मीकि को टिकट दी गई है. वहीं, फरीदाबाद से श्रीमती प्रवीन जोशी को प्रत्याशी बनाया गया है. यमुनानगर से सुमन बहमनी और गुरुग्राम से राजरानी मल्होत्रा को उम्मीदवार बनाया गया है.

वायरल लिस्ट में एक बदलाव

इससे पहले शुक्रवार दोपहर को एक लिस्ट वायरल हुई थी. उसमें 9 उम्मीदवारों के नाम थे. नई लिस्ट में सिर्फ गुरुग्राम के प्रत्याशी को बदला गया है. वायरल लिस्ट में गुरुग्राम से ऊषा प्रियदर्शी को टिकट दिखाया गया था, लेकिन अब राजरानी मल्होत्रा को टिकट दिया गया है.


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!