चंडीगढ़ | हरियाणा सरकार (Haryana Govt) ने गरीबों के लिए सस्ते फ्लैट देने की योजना को रद्द कर दिया है. प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत चलाई गई अफॉर्डेबल हाउसिंग पार्टनरशिप योजना को अब बंद कर दिया गया है. सरकार ने इसे खत्म करने का कारण महंगी जमीन और मल्टी- स्टोरी बिल्डिंग निर्माण में आ रही दिक्कतें बताया है.
इस फैसले से उन गरीब परिवारों को बड़ा झटका लगा है, जो अपने घर का सपना देख रहे थे. हाउसिंग फॉर ऑल विभाग ने सभी जिलों के नगर आयुक्त और नगर निगम आयुक्तों को इस बारे में आधिकारिक सूचना भेज दी है.
1.80 लाख से ज्यादा लोगों ने किया था आवेदन
इस योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लोगों को सस्ते फ्लैट उपलब्ध कराने की घोषणा की गई थी. साल 2017 में घर-घर सर्वे के बाद 1,80,879 लोगों को पात्र पाया गया था. सरकार का प्लान था कि प्राइवेट बिल्डरों से मल्टी-स्टोरी बिल्डिंग बनवाकर 5 से 7 लाख रुपये में फ्लैट उपलब्ध कराए जाएं. इसके लिए केंद्र सरकार द्वारा प्रति लाभार्थी 1.5 लाख रुपये और हरियाणा सरकार द्वारा 1 लाख रुपये की सब्सिडी दी जानी थी. लेकिन अब योजना को पूरी तरह रद्द कर दिया गया है.
महंगी जमीन के कारण लिया गया फैसला
हाउसिंग फॉर ऑल विभाग के नगरीय वित्त विशेषज्ञ हरप्रीत सिंह ने बताया कि योजना जमीन की ऊंची कीमतों के चलते सफल नहीं हो सकी. सरकार ने केंद्र को प्रदेश के लिए मिले लक्ष्य को भी वापस कर दिया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!