चंडीगढ़ | हरियाणा में CET परीक्षा का इंतजार कर रहे लाखों उम्मीदवारों के लिए एक बड़ी खबर है. जल्द ही, यह परीक्षा आयोजित की जाएगी. परीक्षा के जल्द आयोजन के संकेत हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष हिम्मत सिंह की तरफ से भी दिए गए हैं. एचएसएससी के अध्यक्ष हिम्मत सिंह की तरफ से अपने ट्विटर हैंडल पर एक जानकारी साझा की गई है, जिसमें उन्होंने बताया है कि सीईटी के लिए जल्दी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होगी.
जल्द शुरू होगी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
HSSC के अध्यक्ष हिम्मत सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल पर जानकारी दी कि आप सभी भावी उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि CET- 2025 का रजिस्ट्रेशन जल्द ही शुरू होने जा रहा है. अतः आप सभी से अनुरोध है कि आप अपने सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स तैयार रखें, ताकि रजिस्ट्रेशन के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा न हो. उनके द्वारा रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी कागजातों के बारे में भी बताया गया है. ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने जा रहे हैं वह समय रहते अपने सभी डॉक्यूमेंट तैयार कर ले ताकि उन्हें रजिस्ट्रेशन के समय कोई भी दिक्कत ना हो.
जरूरी डॉक्यूमेंट
- जन्मतिथि दर्शाने वाला मैट्रिकुलेशन प्रमाणपत्र
- अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र यानि वंचित अनुसूचित जाति (डीएससी) या अन्य अनुसूचित जाति (ओएससी))
- अच्छे रिज़ोल्यूशन वाला नवीनतम फोटोग्राफ
- अभ्यर्थी के स्कैन किये गये हस्ताक्षर
- अनुभव प्रमाण पत्र (आयु में छूट का लाभ लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए)
- दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए विकलांगता प्रमाण पत्र, यदि लागू हो
- भूतपूर्व सैनिक (ईएसएम) के लिए डिस्चार्ज प्रमाणपत्र/ डिस्चार्ज बुक, ईएसएम/ विकलांग ईएसएम के परिवार के सदस्यों के लिए पात्रता प्रमाण पत्र
- स्वतंत्रता सेनानी के बच्चों/ पौत्र- पौत्रियों/ आश्रितों के लिए प्रमाण-पत्र.
- हरियाणा वास्तविक निवासी प्रमाण पत्र, यदि लागू हो.
- दिनांक 25.02.2019 के सरकारी निर्देशों के अनुसार नवीनतम ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र
- सरकार के दिनांक 22.03.2022 और 16.07.2024 के निर्देशों और समय-समय पर लागू अनुसार जारी नवीनतम बीसीए (नॉन क्रीमी लेयर) और बीसीबी (नॉन क्रीमी लेयर) प्रमाणपत्र.
- खेल स्नातक प्रमाणपत्र, यदि लागू हो.
- आधार कार्ड
- परिवार पहचान पत्र (पीपीपी), यदि लागू हो.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!