Saturday , March 22 2025

हरियाणा के आसमान में जल्द उड़ती दिखेंगीं एयर टैक्सी, इन जिलों से होगी परियोजना की शुरुआत


चंडीगढ़ | हरियाणा सरकार (Haryana Govt) अब सड़कों पर बढ़ते यातायात को कम करने के लिए एयर टैक्सी सेवा शुरू करने की तैयारी में है. आने वाले समय में चंडीगढ़ से प्रदेश के विभिन्न शहरों के लिए एयर टैक्सी की सुविधा शुरू की जाएगी. इस योजना को साकार करने के लिए सरकार नए प्रोजेक्ट पर काम कर रही है.

E Air

खाटू श्याम जी के लिए मिलेगी एयर टैक्सी सेवा

प्रदेश के मंत्री विपुल गोयल ने इंडिया न्यूज़ एंक्लेव के दौरान बताया कि सरकार खाटू श्याम जी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए एयर टैक्सी सेवा उपलब्ध कराने की योजना बना रही है. हिसार से खाटू श्याम जाने वाले यात्रियों को प्राथमिकता के आधार पर यह सुविधा दी जाएगी. इसके बाद, बाकी शहरों से भी इसे जोड़ा जाएगा. इस प्रोजेक्ट को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार तैयार किया जा रहा है, ताकि इसे जल्द धरातल पर उतारा जा सके.

यह भी पढ़े –  हरियाणा शिक्षा निदेशालय ने स्कूलों की टाइमिंग में किया बदलाव, फटाफट देखें क्या रहेगा नया शेड्यूल

हिसार, गुरुग्राम और फरीदाबाद से भी होगी सेवा शुरू

मंत्री ने आगे बताया कि प्राइवेट कंपनियों से भी इस प्रोजेक्ट को लेकर बातचीत जारी है. जल्द ही, इस सेवा को शुरू करने की उम्मीद है. चंडीगढ़ से हरियाणा के विभिन्न शहरों के अलावा हिसार, गुरुग्राम और फरीदाबाद से भी एयर टैक्सी सेवा शुरू की जाएगी. सरकार चाहती है कि यह सेवा अधिक से अधिक शहरों को जोड़े, जिससे प्रदेशवासियों को यात्रा में अधिक सुविधा मिल सके.


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!