Saturday , March 22 2025

महाकुंभ में 50 करोड़ श्रद्धालुओं ने अब तक किया स्नान राहुल-प्रियंका गांधी 16 को पहुंचेंगे, करेंगे स्नान

image

प्रयागराज. महाकुंभ में 33 दिनों में 50 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने स्नान किया. इतिहास में ये सबसे बड़ा आयोजन रिकॉर्ड किया गया. 45 दिनों तक चलने वाले महाकुंभ के अभी 12 दिन और बचे हैं. अमेरिका और चीन की कुल आबादी के बाद तीसरी सबसे बड़ी आबादी के बराबर लोग प्रयागराज पहुंचे हैं. वहीं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी व कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी 16 फरवरी को महाकुंभ पहुंचकर पुण्य स्नान करेंगे.

महाकुंभ में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी 16 फरवरी को डुबकी लगाएंगे. कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, उनके आने का प्रोग्राम लगभग फाइनल हो चुका है. तैयारियां की जा रही हैं.
महाकुंभ में आज शुक्रवार 14 फरवरी को फिर श्रद्धालुओं की भीड़ है. आज महाकुंभ का 33वां दिन है. 13 जनवरी से अब तक 50 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं. थोड़ी देर में 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगा.

कल शनिवार और फिर रविवार है. ऐसे में प्रशासन का अनुमान है कि वीकेंड पर भीड़ उमड़ सकती है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी लखनऊ में मीटिंग की. उन्होंने निर्देश दिए हैं कि सीनियर अफसर खुद सड़क पर उतरे और हर स्तर पर जवाबदेही तय करें. योगी ने कहा है कि प्रयागराज महाकुंभ जाने वाले रास्तों में कहीं पर भी जाम न लगे. श्रद्धालुओं को दिक्कत नहीं आए. अगर जाम लगा तो वहां के अफसरों की जवाबदेही तय होगी.

इधर, गुरुवार को अयोध्या श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट के ट्रस्टी परमानंद महाराज की तबीयत बिगड़ गई. सीने में दर्द के बाद उन्हें केंद्रीय अस्पताल महाकुंभ लाया गया. यहां उनको आईसीयू में रखा गया. इसके बाद एयरलिफ्ट कर उन्हें एम्स दिल्ली भेजा गया है.