उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में अदिति मिश्रा, एक 18 वर्षीय इंजीनियरिंग छात्रा, ने बुधवार (12 फरवरी) को आत्महत्या कर ली। उन्होंने अपने माता-पिता के नाम एक सुसाइड नोट छोड़ा, जिसमें लिखा था – “सॉरी मम्मी-पापा, मुझे माफ कर देना… मैं यह नहीं कर पाई…”
JEE परीक्षा में फेल होने के बाद उठाया कदम
मंगलवार को जेईई परीक्षा के नतीजे घोषित किए गए, जिसमें अदिति असफल हो गईं। परीक्षा में फेल होने से निराश होकर, उन्होंने अगले ही दिन फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।
कोचिंग और हॉस्टल में रहकर कर रही थीं तैयारी
अदिति, गोरखपुर के कैंट थाना क्षेत्र के बेतियाहाता स्थित मोमेंटम कोचिंग सेंटर में पिछले दो साल से जेईई की तैयारी कर रही थीं। वह सत्यदीप गर्ल्स हॉस्टल में एक अन्य छात्रा के साथ रहती थीं।
पिता से किया था आखिरी फोन
बुधवार सुबह, आत्महत्या से पहले अदिति ने अपने माता-पिता से फोन पर बात की। इस दौरान उन्होंने अपने पिता से मोबाइल रिचार्ज कराने के लिए भी कहा। परिजनों के मुताबिक, वह बेहद हताश लग रही थीं।