नासा (Nasa) के दो अंतरिक्ष यात्री (Astronauts)- बुच विल्मोर (Butch Wilmore) और सुनीता विलियम्स (Sunita Williams) अब जल्द ही पृथ्वी पर लौट सकते हैं। नासा ने मंगलवार को बताया कि स्पेसएक्स (SpaceX ) अगले अंतरिक्ष मिशनों के लिए अपने कैप्सूल में बदलाव करेगा, ताकि विल्मोर और सुनीता को अप्रैल के बजाय मार्च के अंत तक या मध्य में वापस लाया जा सके। इससे अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर उनके रहने का समय कम से कम दो सप्ताह कम होगा। बता दें कि बुच और सुनीता के अंतरिक्ष में पिछले सप्ताह आठ महीने पूरे हो चुके हैं।
अंतरिक्ष एजेंसी के वाणिज्यिक चालक दल कार्यक्रम के प्रबंधक स्टीव स्टिच ने एक बयान में कहा, ‘मानव अंतरिक्ष उड़ान में कई अप्रत्याशित चुनौतियां होती हैं।’ उन्होंने कहा कि अंतरिक्ष यात्री जून में बोइंग के स्टारलाइनर कैप्सूल पर वापस लौटने वाले थे, लेकिन कैप्सूल को अंतरिक्ष स्टेशन तक पहुंचने में समस्याएं हुईं, इसलिए नासा ने इसे खाली लौटाने का निर्णय लिया और दोनों को स्पेसएक्स को सौंप दिया।
पुराने कैप्सूल का प्रक्षेपण 12 मार्च को निर्धारित
स्टीव स्टिच ने आगे कहा कि स्पेसएक्स ने फिर नए कैप्सूल के लॉन्च में देरी की, जिससे बुच विल्मोर और सुनीता विलियम्स के मिशन में समय लग गया। स्टिच ने कहा कि नए कैप्सूल के लिए अभी भी और अधिक काम की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि अब नासा ने अपने अगले चालक दल के लिए एक पुराने कैप्सूल पर उड़ान भरने का निर्णय लिया है, जिसका प्रक्षेपण 12 मार्च को निर्धारित है।
एक्सिओम स्पेस की निजी उड़ान को टाला, बाद में भेजा जाएगा
ह्यूस्टन कंपनी एक्सिओम स्पेस द्वारा आयोजित निजी उड़ान को टाल दिया गया, जिसमें पोलैंड, हंगरी और भारत के अंतरिक्ष यात्री शामिल थे। अब इस उड़ान को बाद में अंतरिक्ष स्टेशन पर भेजा जाएगा।
नए चालक दल में नासा के दो अंतरिक्ष यात्री शामिल
नासा पुराने चालक दल को वापस भेजने से पहले एक नए चालक दल को लाना चाहता है, जिसमें बुच और सुनीता के साथ सितंबर से दो और लोग भी शामिल हैं। नए चालक दल में नासा के दो अंतरिक्ष यात्री, जापान से एक और रूस से एक अंतरिक्ष यात्री शामिल हैं।