जगाधरी | हरियाणा बोर्ड की 10वीं, 12वीं से पहले 9वीं व 11वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाएं आयोजित की जाएगी. बोर्ड द्वारा परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. जारी शेड्यूल के अनुसार 11वीं की परीक्षा 17 फरवरी से शुरू होगी और 15 मार्च को परीक्षा खत्म होंगी, जबकि 10वीं की परीक्षा 18 फरवरी से 10 मार्च तक आयोजित होगी. परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र बोर्ड की तरफ से ही भेजे जाएंगे.
14 फरवरी तक आएंगे स्कूलों के प्रश्न पत्र
जिला शिक्षा सदन कार्यालय से कर्मचारी 14 फरवरी को प्रश्न पत्र लेने भिवानी स्थित बोर्ड ऑफिस पहुंचेंगे. 14 फरवरी शाम तक जिले के सभी स्कूलों के प्रश्न पत्र आ जाएंगे. प्रश्न पत्र मॉडल टाउन स्थित शहीद नवीन वैद्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में रखे जायेंगे. यहां से 15 फरवरी को जिले के सभी स्कूलों के टीचर्स को बस्ते उठवाए जाएंगे.
मॉर्निंग शिफ्ट में होगी परीक्षा
हरियाणा बोर्ड के सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में 17 फरवरी से परीक्षाएं करवाई जाएंगी. परीक्षा के लिए बोर्ड की तरफ से पहले ही पत्र जारी कर दिया गया था. लेटर मिलने के बाद से शिक्षा विभाग इसकी तैयारियों में लगा हुआ है. डीईओ कार्यालय की तरफ से अध्यापकों की ड्यूटी लगा दी गई हैं. नकल रहित परीक्षा करवाने को लेकर सभी स्कूलों में प्रबंध किए जा रहे हैं. दोनों कक्षाओं की परीक्षा मॉर्निंग शिफ्ट में होगी.
पहचान पत्र पहनना होगा कंपलसरी
परीक्षा का समय साढ़े आठ बजे रहेगा और परीक्षार्थियों को आधा घंटे पहले पहुंचना होगा. परीक्षा के लिए आते समय पहचान पत्र पहनना अनिवार्य होगा. परीक्षा को लेकर सभी खंडों के शिक्षा अधिकारियों की ड्यूटी लग चुकी है. वहीं अलग-अलग उड़नदस्ता दलों को भी गठित किया गया है. जिले में कुल 111 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हैं और करीब 200 प्राइवेट स्कूल है. जिले में नौवीं व 11वीं कक्षा में लगभग 30 हजार विद्यार्थी हैं. जिसमें सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या 16000 है और निजी स्कूलों में लगभग 14000 विद्यार्थी पढ़ रहें है.
हो चुकी परीक्षा की सारी तैयारियां
उपजिला शिक्षा अधिकारी शिवकुमार धीमान ने बताया कि नौवीं और 11वीं की परीक्षा 17 फरवरी से शुरू हो रही हैं. हरियाणा बोर्ड की तरफ से परीक्षा का शेडयूल जारी कर दिया गया है. सभी स्कूलों को डेटशीट भेजी जा चुकी है. 14 फरवरी को प्रश्नपत्र आएंगे और 15 फरवरी को शिक्षकों को बस्ते सौंप दिए जाएंगे. परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.
9वीं कक्षा की डेटशीट
- 19 फरवरी: हिंदी
- 20 फरवरी: सामाजिक विज्ञान
- 22 फरवरी: अंग्रेजी
- 25 फ़रवरी: गणित
- 28 फरवरी: विज्ञान
- 04 मार्च: संस्कृत, उर्दू, ड्राइंग, गृह विज्ञान व अन्य
- 08 मार्च: पंजाबी, आईडी व अन्य
- 07 मार्च: संस्कृत साहित्य
- 10 मार्च: संस्कृत व्याकरण
11वीं कक्षा की डेटशीट
- 17 फरवरी: अंग्रेजी कोर
- 18 फरवरी: फाइन आर्टस
- 19 फरवरी: हिंदी कोर
- 20 फरवरी: गृह विज्ञान
- 21 फरवरी: कृषि, मनोविज्ञान
- 22 फरवरी: भूगोल
- 24 फरवरी: फिजिक्स, इकोनॉमिक्स
- 25 फरवरी: फिजिकल
- 27 फरवरी: पब्लिक एड,कैमिस्ट्री, अकाउंटेंसी
- 28 फरवरी: पंजाबी, संस्कृति,उर्दू
- 01 मार्च: इतिहास, बिजनेस स्टडीज, बॉयोलॉजी
- 03 मार्च: गणित
- 04 मार्च: राजनीतिक विज्ञान
- 05 मार्च: रिटेल, आईटी,बैंकिंग, ऑटोमोबाइल व अन्य
- 06 मार्च: समाजशास्त्र
- 07 मार्च: दर्शन
- 10 मार्च: कंप्यूटर साइंस
- 11 मार्च: मिलिट्री साइंस
- 12 मार्च: संस्कृत व्याकरण पार्ट-1
- 13 मार्च: संस्कृत व्याकरण पार्ट-2
- 15 मार्च: संस्कृत साहित्य, वेद सिद्धांत
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!