Tuesday , March 18 2025

CBSE ने परीक्षा के लिए जारी किए दिशा-निर्देश, प्राइवेट छात्रों के लिए 15 फरवरी से 15 मार्च तक प्रैक्टिकल परीक्षा


नई दिल्ली | केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 12वीं में प्राइवेट कैंडिडेट के तौर पर परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए है. जो छात्र प्राइवेट कैंडिडेट के रूप में परीक्षा देने वाले हैं, उन्हें इन दिशा निर्देशों के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए. इन छात्रों के लिए प्रैक्टिकल परीक्षाएं 15 फरवरी से 15 मार्च तक आयोजित होगी.

यह भी पढ़े –  हरियाणा में रविदास जयंती पर कल सभी स्कूल रहेंगे बंद, शिक्षा विभाग ने जारी किए आदेश

CBSE

नहीं होगा कोई प्रोजेक्ट या आंतरिक मूल्यांकन

लिखित परीक्षा के लिए जो केंद्र आवंटित किये गए है उन्ही केंद्रों पर ही यह प्रैक्टिकल परीक्षा होगी. सीबीएसई ने साफ किया है कि जिन विषयों में प्रैक्टिकल नहीं होते हैं, उनके लिए कोई प्रोजेक्ट या इंटरनल इवेलुएशन नहीं होगा. बल्कि 2025 की लिखित परीक्षा में छात्र के प्रदर्शन के आधार पर आंतरिक मूल्यांकन के अंकों की आनुपातिक गणना की जाएगी.

यह भी पढ़े –  हरियाणा बोर्ड ने जारी की कक्षा 9वीं और 11वीं की डेटशीट, 17 फरवरी से शुरू होगी परीक्षा

बाहरी परीक्षकों को किया जाएगा नामित

दिशा-निर्देशों के मुताबिक लिखित परीक्षा के लिए जो केंद्र आवंटित किए गए हैं उन्हीं पर प्रैक्टिकल परीक्षा का आयोजन होगा. परीक्षा के लिए सीबीएसई की तरफ से बाहरी परीक्षकों को नामित किया जाएगा. बोर्ड के मुताबिक, आंतरिक और बाहरी परीक्षकों की तरफ से अंकों के वेरिफिकेशन के बाद प्रैक्टिकल परीक्षा के दिन ही अंकों को सीबीएसई के पोर्टल पर अपलोड करना होगा.

यह भी पढ़े –  हरियाणा मेयर चुनाव बैलेट पेपर से कराने की कांग्रेस की मांग चुनाव आयोग ने की खारिज, अध्यक्ष उदयभान ने कही बड़ी बात

सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों के 10वीं व 12वीं के बच्चों के लिए बोर्ड परीक्षाएं भी 15 फरवरी से शुरू होने जा रही हैं. इन परीक्षाओं में दोनों कक्षाओं के लगभग 44 लाख छात्र शामिल होने वाले हैं.


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!