Saturday , March 22 2025

हरियाणा CET को लेकर बढ़ रहा युवाओं का इंतजार, अब परीक्षा में आई यह बाधा


चंडीगढ़ | हरियाणा में ग्रुप C और D के पदों पर भर्ती के लिए जरूरी संयुक्त पात्रता परीक्षा (CET) का इंतजार कर रहे लाखों युवाओं को अभी कुछ और वक्त के लिए इंतजार करना होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि अभी निकाय चुनाव होने है. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की तरफ से परीक्षा केंद्रों का दौरा करने के लिए टीम में भेजी गई थी.

Haryana CET HSSC CET

सीईटी के लिए बढ़ रहा युवाओं का इंतजार

भेजी गयी टीमों ने प्रदेशभर का दौरा कर परीक्षा केंद्रों का चयन तो कर लिया है, मगर 10वीं तथा 12वीं की परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी होने के कारण अभी सीईटी की तारीख घोषित नहीं की जा रही है. नगर निगम के चुनाव और बोर्ड की परीक्षाओं के कारण सीईटी के लिए युवाओं का इंतजार बढ़ सकता है. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की तरफ से भी कहा गया था कि बोर्ड की परीक्षाओं के बाद सीईटी परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी.

यह भी पढ़े –  भारतीय रेलवे ने बदले प्रमोशन रूल्स, अब पदोन्नति के लिए देनी होगी लिखित परीक्षा

चुनाव के वजह से लगी आचार संहिता

हरियाणा में 2 और 9 मार्च को शहरी निकाय चुनाव हैं, जिसके चलते राज्य के अधिकतर जिलों में चुनावी आचार संहिता लगी हुई है. चुनाव आचार संहिता के दौरान यदि एचएसएससी परीक्षा कार्यक्रम की घोषणा करता है, तो विपक्षी दल इसे मुद्दा बनाकर कोर्ट जा सकते हैं. इससे पहले विधानसभा चुनाव के दौरान भी कांग्रेस करीबन 25 हजार भर्तियों के परीक्षा परिणाम पर रोक लगवाने को लेकर कोर्ट चली गई थी.

यह भी पढ़े –  हुड्डा पिता- पुत्र और PM मोदी की मुलाकात से राजनीतिक गलियारों में मची हलचल, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

हाई कोर्ट में किया गया था दावा

ऐसे में आयोग अथवा सरकार किसी प्रकार का रिस्क नहीं उठाना चाहते हैं. युवाओं का इंतजार लगातार बढ़ता जा रहा है. हरियाणा सरकार की तरफ से हाईकोर्ट में दावा किया गया था कि दिसंबर 2024 में सीईटी कराया जाएगा पर फरवरी महीना आ चुका है अभी तक सीईटी आयोजित नहीं हो पाया है. अब बोर्ड परीक्षाओं तथा निकाय चुनाव के बाद ही प्रक्रिया कुछ आगे बढ़ पाएगी.


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!