Monday , March 24 2025

हरियाणा में हो रहा अप्रैल जैसी गर्मी का अहसास, हिसार में टूटा 14 साल का रिकॉर्ड; आज से बदल जाएगा मौसम


चंडीगढ़, Haryana Weather News | हरियाणा में मौसम तेजी से बदल रहा है और तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. दिन में तेज धूप के कारण गर्मी का एहसास बढ़ गया है, जिससे लोगों को फरवरी में ही अप्रैल जैसी गर्मी झेलनी पड़ रही है. हालांकि, सुबह और शाम के समय हल्की ठंड भी महसूस की जा रही है.

weather mausam dhup

हिसार में टूटा 14 साल का रिकॉर्ड

हिसार का अधिकतम तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जबकि बालसमंद में 29.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इस बढ़ोतरी के साथ, हिसार में 14 साल का रिकॉर्ड टूट गया है. इससे पहले साल 2011 में 10 फरवरी को इतना अधिक तापमान दर्ज किया गया था. वहीं, सोनीपत में न्यूनतम तापमान 7.3 डिग्री सेल्सियस रहा. करनाल में 7.8, रोहतक में 10, सिरसा में 9.4 और फतेहाबाद में 8.5 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया.

यह भी पढ़े –  हरियाणा में इन कर्मचारियों की बल्ले- बल्ले, सरकार ने पक्की नौकरी का कर दिया ऐलान

फिर गिर सकता है तापमान

हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. मदन लाल खीचड़ के अनुसार, 12 फरवरी से उत्तर और उत्तर- पश्चिमी दिशा से ठंडी हवाएं चलने की संभावना है, जिससे रात के तापमान में गिरावट हो सकती है. इस दौरान प्रदेश के कुछ इलाकों में सुबह और देर रात धुंध भी देखने को मिल सकती है.

यह भी पढ़े –  हरियाणा के विकास को लगेंगे पंख, CM सैनी ने दी 239 करोड़ से अधिक की इन परियोजनाओं को मंजूरी

फसलों पर पड़ रहा असर

बढ़ते तापमान का असर गेहूं की फसल पर साफ दिखाई देने लगा है. विशेषज्ञों का कहना है कि अत्यधिक गर्मी के कारण गेहूं के पौधे बौने रह सकते हैं और दानों की गुणवत्ता भी प्रभावित हो सकती है. इसे देखते हुए हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक लगातार फसलों की निगरानी कर रहे हैं.

ऐसे करें फसलों की देखभाल

किसानों को इस समस्या से बचाने के लिए कृषि विशेषज्ञों ने कई सुझाव दिए हैं. वैज्ञानिकों का कहना है कि बढ़ते तापमान से घबराने की जरूरत नहीं है, बल्कि सही समय पर उचित कदम उठाने चाहिए. उन्होंने सलाह दी है कि अगर तापमान अधिक बढ़ता है, तो किसान अपनी गेहूं की फसल पर 2% पोटैशियम और नाइट्रेट का छिड़काव करें. इससे फसल मजबूत होगी और अनाज की गुणवत्ता बनी रहेगी.


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!