Tuesday , March 18 2025

UP में बड़ा हादसा: डंपर ने कार को मारी टक्कर, दवा लेने लखनऊ जा रहे परिवार के पांच सदस्यों की मौत

image

बहराइच (यूपी). बहराइच- लखनऊ हाईवे पर कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र में करीम बेहड स्थित गुप्ता ढाबा के पास मंगलवार 11 फरवरी की सुबह तेज रफ्तार डंपर ने कार में टक्कर मार दी. दर्दनाक हादसे में दवा लेने जा रहे एक ही परिवार के 5 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल है, जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.

मटेरा थाना क्षेत्र के मटेरा चौराहा निवासी अबरार (28) सेना में जवान थे. मंगलवार को वो पिता गुलाम हजरत (65) की दवा लेने कार से लखनऊ जा रहे थे. उनके साथ उनकी पत्नी रुकैया (25), मां फातिमा (55) और एक माह की बेटी  हानिया भी मौजूद थी. इस दौरान बहराइच लखनऊ राजमार्ग पर करीम बेहड के निकट गुप्ता ढाबा के पास कैसरगंज की ओर से आ रहे एक डम्पर उनकी कार में टक्कर मार दी.

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. हादसे में कार सवार गुलाम हजरत, फातिमा, अबरार, चांद, व हानिया की मौत हो गई. रूकैय्या गंभीर रूप से घायल है, जिन्हें इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है. घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा है.

कोतवाल हरेन्द्र कुमार मिश्र ने बताया कि इस घटना में पांच लोगों की मौत हो गयी है. एक महिला गंभीर रूप से घायल है उसे सीएचसी मे भर्ती कराया गया है.. डंपर चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया है