Saturday , March 22 2025

फिर से 1 साल का होगा B.Ed और M. Ed, जानिए कौन रहेगा पात्र


नई दिल्ली | जो युवा B.Ed करना चाहते हैं उनके लिए एक अच्छी खबर है. अब B.Ed और M. Ed डिग्री 1 साल में पूरी हो जाएगी. लगभग एक दशक बाद फिर से बीएड और एमएड कोर्स एक साल का होने जा रहा है. नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (NCTE) की आम सभा की बैठकों में ड्रॉफ्ट रेगुलेशन 2025 को स्वीकृति मिल गई है. लगभग 10 साल पहले साल 2014 में बीएड को दो साल का किया गया था.

Job Student School College

इसलिए बढ़ाया गया था कोर्स का समय

साल 2015 में संसद में एक सवाल के उत्तर में तत्कालीन मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा था कि 2014 के रेगुलेशन के तहत बीएड को योग शिक्षा और जेंडर स्टडी समेत नए मॉड्यूल के साथ रिवाइज किया गया था और 20 हफ्ते की इंटर्नशिप को शुरू किया गया था. संसद में दिए गए जवाब में बताया गया था कि क्वॉलिटी में सुधार करने और इसे प्रोफेशनल टीचर एजुकेशन प्रोग्राम बनाने के लिए कोर्स के समय को बढ़ाया जा रहा है.

यह भी पढ़े –  हरियाणा में 1495 रोडवेज कर्मियों का इंतजार होगा खत्म, जल्द पूरी होगी प्रमोशन प्रोसेस

कौन कर सकेगा एक साल की बीएड?

NCTE के चेयरमैन पंकज अरोड़ा ने कहा कि एक साल का बीएड और एमएड प्रोग्राम शुरू करने का यह अर्थ नहीं है कि दो साल का प्रोग्राम समाप्त हो जाएगा. उन्होंने कहा कि एक वर्षीय एम.एड फुल टाइम और दो वर्षीय पार्ट टाइम होगा. पार्ट टाइम एमएड उन लोगों के लिए होगा, जो टीचर या एजुकेशन एडमिनिस्ट्रेटर हैं. नियमों के मुताबिक, एक वर्षीय बी.एड. कार्यक्रम के लिए सिर्फ वे ही पात्र होंगे, जिन्होंने 4 वर्षीय ग्रेजुएशन या पीजी किया हुआ है.

यह भी पढ़े –  हरियाणा के विकास को लगेंगे पंख, CM सैनी ने दी 239 करोड़ से अधिक की इन परियोजनाओं को मंजूरी

अब फिर से क्यों कम होगा कोर्स का समय

अरोड़ा का कहना है कि यह उन लोगों के लिए उपलब्ध नहीं होगा, जिन्होंने 3 वर्षीय स्नातक कार्यक्रम पूरा किया है. ऐसे छात्रों को दो वर्षीय बी.एड. डिग्री ही करनी होगी. उनका कहना है कि 2015 में शुरू हुए दो वर्षीय एमएड प्रोग्राम से कुछ खास फायदा नहीं हुआ. इसने टीचर या युवा शिक्षार्थियों के बीच शिक्षण के अनुशासन को बढ़ावा देने में सहायता नहीं की. कई संस्थानों में सीटें रिक्त रह गई और पाठ्यक्रम में उस प्रकार से सुधार नहीं किया गया, जैसा होना चाहिए था.


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!