Monday , March 24 2025

हरियाणा में 110 नए जजों को दी गई नियुक्ति, 777 डॉक्टरों की भर्ती प्रक्रिया भी हुई पूरी


चंडीगढ़ | हरियाणा में 110 नए जजों को नियुक्त किया गया है. पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार की तरफ से नव नियुक्त जजों को पोस्टिंग के आदेश जारी कर दिए गए है. नई नियुक्ति से राज्य में जजों की कमी काफी हद तक पूरी हो पायेगी. सभी असिस्टेंट सिविल जज जूनियर डिविजन लगाया गया है.

ADVOCATE VAKIL COURT JUDGE

सबसे ज्यादा चयनित उम्मीदवार पंजाब के रहने वाले

ध्यान देने वाली बात यह है कि इन 110 नए जजों में हरियाणा के रहने वाले लगभग 50 युवाओं का चयन हुआ है. करीब 60 दूसरे प्रदेशों से चयनित हुए हैं. इनमें सबसे ज्यादा पंजाब के रहने वाले हैं. लंबे इंतजार के बाद राज्य में 777 डॉक्टरों की भर्ती प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से इसका फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इसे लेकर 1 दिसंबर को परीक्षा हुई थी और 6 दिसंबर को डीटेल्ड रिजल्ट जारी कर दिया गया था. इसके बाद, युवा फाइनल रिजल्ट की प्रतीक्षा कर रहे थे.

यह भी पढ़े –  CHSL परीक्षा 2024 से जुड़ा बड़ा नोटिस जारी, अब 10 फरवरी तक भर पाएंगे प्रेफरेंस

हरियाणा में करीबन 800 डॉक्टर की कमी

अब डिपार्टमेंट ने चयनितों को ज्वॉइनिंग के नए 17 फरवरी को पंचकूला स्थित महानिदेशक कार्यालय बुलाया है. यहां बायोमेट्रिक अटेंडेंस लगाई जाएगी. इसके साथ ही, मूल दस्तावेजों की भी जांच की जाएगी. आपको बता दें कि हरियाणा राज्य में लगभग 800 डॉक्टर की कमी बनी हुई है. इस भर्ती से लोगों को भी अस्पतालों में डॉक्टर मिलेंगे और इलाज में सुविधा होगी.


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!