डिजिटल युग में YouTube कंटेंट क्रिएटर्स के लिए एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म बन चुका है। लोग इसका इस्तेमाल करके न सिर्फ वीडियो बनाकर है बल्कि अपनी पहचान बना रहे हैं और अच्छी-खासी कमाई भी कर रहे हैं। YouTube पर सफलता पाने का एक खास तरीका है ज्यादा से ज्यादा सब्सक्राइबर बनाना और अच्छे खासे व्यूज हासिल करना।
यूट्यूब अपने क्रिएटर्स को उनके सब्सक्राइबर माइलस्टोन पर प्ले बटन (YouTube Creator Awards) प्रदान करता है। इसमें सबसे पहले सिल्वर प्ले बटन (Silver Play Button) मिलता है। आइए जानते हैं कि सिल्वर प्ले बटन कब मिलता है और इसके बाद कितनी कमाई होती है ?
कब मिलता है YouTube का सिल्वर बटन
YouTube सिल्वर प्ले बटन किसी चैनल के 1 लाख (100K) सब्सक्राइबर्स पूरे होने पर दिया जाता है। सिल्वर प्ले बटन मिलने की कुछ शर्तें होती हैं।
– आपके 100,000 सब्सक्राइबर्स पूरे होने चाहिए।
– आपको YouTube की कम्युनिटी गाइडलाइंस और पॉलिसी का पालन करना होगा।
– चैनल पर असली और ऑर्गेनिक सब्सक्राइबर ही होने चाहिए, फेक या खरीदे हुए सब्सक्राइबर्स मान्य नहीं होंगे।
– YouTube के रिव्यू प्रोसेस से आपके चैनल को गुजरना पड़ेगा, जो यह तय करता है कि आप यूट्यूब बटर के योग्य हैं की नहीं।
– अगर आपका चैनल गाइडलाइंस की सभी शर्तें पूरी करता है, तो YouTube की ओर से सिल्वर प्ले बटन भेजा जाएगा।
सिल्वर बटन मिलने के बाद कितनी होगी कमाई?
सिल्वर बटन मिलने से YouTube खुद कोई पैसे नहीं देता, बल्कि सिर्फ ये इंडिकेट करता है की आपका चैनल फेमस हो गया है और इससे कमाई के अच्छे मौके बन सकते हैं।
YouTube से कमाई के मुख्य तरीके
– Monetization (Adsense Revenue)
अगर आपके चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर्स और 4000 घंटे वॉच टाइम है, तो YouTube Partner Program के जरिए आप Adsense Revenue से कमाई कर सकते हैं। 1 लाख सब्सक्राइबर होने के बाद हर महीने ₹30,000 से ₹1 लाख या इससे ज्यादा कमा सकते हैं, यह वीडियो व्यूज और कंटेंट पर भी निर्भर करता है।
– ब्रांड स्पॉन्सरशिप और प्रमोशन
बड़े ब्रांड्स आपको स्पॉन्सरशिप डील्स ऑफर कर सकते हैं, जिससे आप 10,000 से 5 लाख या फिर उससे ज्यादा कमा सकते हैं। लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए सुपर चैट और चैनल मेंबरशिप से भी अच्छी इनकम हो सकती है।