Saturday , March 22 2025

हरियाणा में बनी व्हिस्की की विदेशों तक डिमांड, लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा टेस्ट


चंडीगढ़ | देश- दुनिया में किसी न किसी खास वजह के चलते हरियाणा का नाम सुर्खियों में छाया रहता है. अब राज्य का नाम उनके यहां बनी शराब की वजह की वजह से राज्यसभा में सुर्खियां बटोर रहा है. प्रदेश में बनी इस शराब का टेस्ट यूरोप के लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. उन्होंने शराब के इस ब्रांड की दिल खोलकर तारीफ की है.

Whiskey Daru

हैरान रह गए केंद्रीय मंत्री गोयल

कॉमर्स एंड इंडस्ट्री मिनिस्टर पीयूष गोयल ने बताया कि स्विट्जरलैंड के एक मंत्री से यह सुनकर काफी हैरानी हुई थी कि हरियाणा के गांव में बनी सिंगल माल्ट व्हिस्की यूरोप में काफी पसंद की जा रही है. उन्होंने राज्यसभा में एक पूरक प्रश्न का उत्तर देते हुए यह बात कही. हरियाणा से निर्दलीय राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा के एक पूरक सवाल के जवाब में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि 3 महीने पहले वह एक बैठक के लिए ज्यूरिख दौरे पर गए थे.

यह भी पढ़े –  मेवात में विकास और रोजगार की नई कहानी लिखेगी दिल्ली- अलवर रेल परियोजना, इन प्रोजेक्ट्स की भी मिलेगी सौगात

इंद्री गांव में होता उत्पादन

पीयूष गोयल ने कहा कि मैं हैरान रह गया जब एक स्विस मंत्री ने कहा कि भारत की एक व्हिस्की है जो दुनियाभर में मशहूर है और यूरोप में भी काफी पसंद की जाती है. उन्होंने कहा कि मैं व्हिस्की नही पीता, लेकिन यह सुनकर मैं आश्चर्यचकित रह गया. मुझे नहीं पता था कि यह व्हिस्की यूरोप के बाजारों में प्रीमियम व्हिस्की के रूप में बिकती है और आसानी से उपलब्ध नहीं होती हैं.

यह भी पढ़े –  हुड्डा पिता- पुत्र और PM मोदी की मुलाकात से राजनीतिक गलियारों में मची हलचल, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

पीयूष गोयल ने कहा कि यूरोप की इस व्हिस्की का उत्पादन हरियाणा के करनाल जिले के एक छोटे से गांव इंद्री में होता हैं, जो स्विस मंत्री के अनुसार यूरोप की व्हिस्की से कहीं ज्यादा स्वादिष्ट है. इस व्हिस्की की बहुत ज्यादा डिमांड रहती है.


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!