Saturday , March 22 2025

UP Board परीक्षा की कॉपियों की होगी 24 घंटे निगरानी: स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मी तैनात…

यूपी बोर्ड परीक्षा में 24 घंटे स्ट्रांग रूम की निगरानी की जाएगी। इसके लिए सीसीटीवी कंट्रोल रूम में शिक्षा कर्मचारियों की ड्युटी लगाई गई है। सोमवार से उत्तर पुस्तिकाओं का वितरण शुरू होगा। हर कर्मचारी की 8 घंटे की ड्यूटी लगाई गई है। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए पुलिस लगा दी गई है।

यूपी बोर्ड परीक्षा 24 फरवरी से शुरू हो रही है। जिले में हाईस्कूल परीक्षा में 45906 परीक्षार्थी जबकि इंटर की परीक्षा में 46843 परीक्षा में शामिल होंगे। प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिकाओं की निगरानी की पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

जिला विद्यालय निरीक्षक अरुण कुमार ने बताया कि 24 घंटे निगरानी के लिए दो बार ट्रायल किया जा चुका है। कंट्रोल रूम में सभी कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी गई है। रात में भी केंद्रों में शिक्षा अधिकारियों की ओर से छापेमारी की जाएगी। छापेमारी करने वाली टीम जिला कंट्रोल रूम के साथ संपर्क में रहेगी।