कैमूर में बिहार-यूपी बॉर्डर स्थित दिल्ली-कोलकाता राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-2) पर कर्मनाशा बॉर्डर से लेकर मरहरिया मोड़ तक 30 किलोमीटर लंबा जाम लग गया है। शनिवार देर रात से शुरू हुए इस भीषण जाम के कारण हजारों लोग सड़क पर फंसे हुए हैं। सबसे ज्यादा परेशानी कुंभ मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं, एंबुलेंस में फंसे मरीजों और ट्रक चालकों को हो रही है। जाम में फंसे लोगों को पानी और खाने तक की सुविधा नहीं मिल रही है, जिससे हालात और खराब हो रहे हैं।
रॉन्ग साइड में घुसे वाहनों से बिगड़े हालात
जानकारी के अनुसार, प्रयागराज कुंभ मेले में जाने और लौटने वाले चारपहिया वाहनों की बड़ी संख्या में गलत लेन में घुसने की वजह से जाम की स्थिति बनी। शुरुआत में जाम सिर्फ जीटी रोड के उत्तरी लेन पर था, लेकिन धीरे-धीरे रॉन्ग साइड से गुजरने वाले वाहनों ने पूरी सड़क को अवरुद्ध कर दिया। देखते ही देखते जाम कर्मनाशा टोल प्लाजा से लेकर मरहरिया मोड़ तक फैल गया। प्रशासन ने इसे नियंत्रित करने की कोशिश की, लेकिन स्थिति काबू से बाहर हो गई।
24 घंटे से फंसे लोग, नहीं मिल रही मदद
जाम में फंसे श्रद्धालुओं और ट्रक चालकों ने बताया कि वे शनिवार रात से बिना किसी सहायता के यहां फंसे हुए हैं। प्रयागराज कुंभ में जाने वाली महिला श्रद्धालुओं ने कहा कि प्रशासन की ओर से कोई मदद नहीं मिल रही है। न तो खाने-पीने की कोई सुविधा है और न ही जाम हटाने की कोई ठोस कोशिश की जा रही है। एक ट्रक चालक ने बताया कि दिल्ली से कोलकाता जोड़ने वाली यह सड़क देश की सबसे व्यस्ततम सड़कों में से एक है, लेकिन प्रशासनिक व्यवस्था पूरी तरह से फेल हो चुकी है।
एंबुलेंस और बसें भी जाम में फंसी
इस जाम में एंबुलेंस, यात्री बसें और निजी वाहन बुरी तरह से फंस गए हैं। मरीजों को ले जा रही एंबुलेंस गाड़ियां भी घंटों से जाम में रुकी हुई हैं, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई है। इस बीच एनएचएआई और पुलिस प्रशासन ने जाम को हटाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। ट्रैफिक पुलिस कर्मनाशा टोल प्लाजा और मरहरिया मोड़ के बीच वाहनों को व्यवस्थित करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन रॉन्ग साइड से आने वाले वाहनों ने समस्या को और बढ़ा दिया है।
‘हर साल की यही कहानी’
स्थानीय लोगों का कहना है कि कुंभ मेले के दौरान हर साल इस तरह का जाम लगता है, लेकिन प्रशासन इसकी रोकथाम के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाता। लोग छोटे लिंक रोड से जाने को मजबूर हैं, जिससे ग्रामीण इलाकों की सड़कें भी जाम हो गई हैं।
इस मामले में पुलिस प्रशासन का कहना है कि जाम की स्थिति जल्द ही सामान्य हो जाएगी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि वाहनों के गलत लेन में घुसने की वजह से यह समस्या हुई है। हमने ट्रैफिक को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया है और धीरे-धीरे जाम खुल रहा है।
अब भी जारी है जाम, लोगों में नाराजगी
24 घंटे से अधिक समय बीतने के बावजूद जाम पूरी तरह से नहीं खुल सका है। जाम में फंसे श्रद्धालु, ट्रक ड्राइवर और मरीजों के परिजन प्रशासन की लचर व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं। लोग मांग कर रहे हैं कि भविष्य में इस तरह की स्थिति से बचने के लिए सख्त यातायात नियम बनाए जाएं और ट्रैफिक पुलिस को पहले से सतर्क किया जाए।