Saturday , March 22 2025

हरियाणा में लेक्चरर भर्ती के लिए 19 फरवरी तक खुला पोर्टल, युवा अपने आवेदन को कर पाएंगे अपडेट


चंडीगढ़ | हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) की तरफ से पिछले साल नवंबर में तकनीक शिक्षा विभाग में लेक्चरर की भर्ती निकल गई थी. फिलहाल, हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन की तरफ से 19 फरवरी तक पोर्टल को ओपन किया गया है. कमीशन द्वारा एससी का वर्गीकरण लागू कर दिया गया है. यह भर्ती पिछले साल नवंबर में निकली थी, पर एससी के वर्गीकरण के कारण इसमें आरक्षण में भी बदलाव किया गया है.

यह भी पढ़े –  हरियाणा को 14 रेल प्रोजेक्ट्स की सौगात, यमुनानगर से सीधे पहुंचेंगे चंडीगढ़; इन रेलवे लाइनों का होगा दोहरीकरण

HPSC

19 फरवरी तक खुला रहेगा पोर्टल

ऐसे में अब एक बार फिर से पोर्टल को खोला गया है. यह पोर्टल 19 फरवरी तक खुला रहेगा. एससी वर्ग के जिन युवाओं ने पहले आवेदन किया है, उन्हें अब नए आरक्षण के प्रावधानों के अनुसार अपने आवेदन को अपडेट करना होगा. यह पोर्टल इसीलिए खोला गया है, ताकि कोई भी योग्य उम्मीदवार आरक्षण के लाभ से वंचित न रहे.

यह भी पढ़े –  CET परीक्षा से जुड़ी बड़ी अपडेट, HSSC की टीमें जिलों से लौटीं; अब डीसी भेजेंगे सेंटर्स की रिपोर्ट

जाति प्रमाण पत्र बनाकर करना होगा अपलोड

जो युवा अति वंचित जातियों में शामिल हैं, उन अभ्यर्थियों को अब इसके अनुसार जाति प्रमाण पत्र बनाकर अपलोड करना होगा. अगर आप भी इस वर्ग से संबंधित है और अपने इस भर्ती के लिए आवेदन किया था, तो आप आवश्यकता अनुसार अपना आवेदन अपडेट कर सकते हैं. इसके लिए हरियाणा लोक सेवा आयोग की तरफ से उम्मीदवारों को 19 फरवरी तक का वक्त दिया गया है. आयोग द्वारा बताई गई जानकारी के अनुसार सभी उम्मीदवार अपने आवेदन अपडेट कर सकते हैं.


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!