दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं। सबसे हैरान करने वाला नतीजा जंगपुरा से आ रहा है। यहां आम आदमी पार्टी (AAP) के उम्मीदवार और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया हार गए हैं। वह काफी देर से पीछे चल रहे थे। जंगपुरा विधानसभा सीट आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता मनीष सिसोदिया के उम्मीदवार बनने के बाद VIP सीट बन गई थी।
जंगपुरा सीट से आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया लगभग 600 वोटों से हार गए हैं। उन्होंने अपनी हार स्वीकार कर ली है। राजेंद्र नगर सीट से AAP के दुर्गेश पाठक भी हार गए हैं।