Saturday , March 22 2025

CHSL परीक्षा 2024 से जुड़ा बड़ा नोटिस जारी, अब 10 फरवरी तक भर पाएंगे प्रेफरेंस


नई दिल्ली | कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की तरफ से CHSL भर्ती परीक्षा 2024 (कॉमन हायर सेकेंडरी लेवल परीक्षा) से जुड़ा एक नोटिस जारी किया गया है. अगर आप भी इस परीक्षा में शामिल हुए थे तो आपको यह खबर जरूर देखनी चाहिए. नोटिस के अनुसार, संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तरीय परीक्षा (CHSL) 2024 के उम्मीदवारों द्वारा विकल्प- सह- वरीयता दर्ज करने की विंडो बढ़ा दी गई है.

10 फरवरी तक एक्टिव रहेंगी विंडो

अब उम्मीदवार 10.02.2025 (रात 11:59 बजे) तक अपनी प्रेफरेंस भर सकते हैं. अब यह विंडो 10 फरवरी 2025 तक एक्टिव रहेंगी. पहले उम्मीदवारों को 8 फरवरी तक का समय दिया गया था पर अब इस तिथि को 10 फरवरी तक बढ़ा दिया गया है. अगर जरूरी हुआ तो उम्मीदवार लास्ट डेट से पहले अपने विकल्प- सह- वरीयता का इस्तेमाल कर सकते हैं. ऑप्शन सह प्रेफरेंस प्रस्तुत करने की पद्धति के बारे में आयोग द्वारा संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तरीय परीक्षा 2024 के दिनांक 04.02.2025 के अहम नोटिस में पूरी जानकारी दी गई है.

यह भी पढ़े –  बेड़ियों में अमेरिका से लौटे हरियाणा के 33 युवा, किसी ने बेची थी पुश्तैनी जमीन; तो किसी ने लिया था लाखों का कर्ज

उम्मीदवारों को भरनी होगी वरियता

विकल्प सह वरियता भरने के लिए यही पद्धति रहेगी. अगर आपने अभी तक इस नोटिस को नहीं देखा है, तो आप इसे यहां देख सकते हैं. एसएससी सीएचएसएल 2024 परीक्षा के लिए उपस्थित हो चुके उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर इस नोटिस को चेक कर सकते हैं. जिन उम्मीदवारों ने टियर 2 परीक्षा सफलतापूर्वक पास की है, उन्हें यह फॉर्म भरना होगा और इसे अपने उम्मीदवार लॉगिन के जरिए ऑनलाइन जमा करना होगा.

यह भी पढ़े –  डाक्टरों की खराब लिखावट पर भड़का हाईकोर्ट, कड़ा रुख अपनाते हुए दिए ये निर्देश

रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर मिलेगी कंफर्मेशन ईमेल

फाइनल मेरिट लिस्ट और फाइनल सिलेक्शन में उनके विचार के लिए यह जमा करने की प्रक्रिया जरूरी है. पहले यह विंडो 8 फरवरी तक खोली गई थी पर अब इसकी तारीख को बढ़ा दिया गया है और अब यह 10 फरवरी तक खुली रहेगी. वरीयता फॉर्म सफलतापूर्वक जमा करने पर उम्मीदवारों को उनके रजिस्टर्ड ईमेल पते पर एक कंफर्मेशन ईमेल मिलेगा.

यह भी पढ़े –  हरियाणा निकाय चुनाव की सरगर्मियां तेज, BJP ने 39 नेताओं को दी जिम्मेदारी, दीपेंद्र हुड्डा बोले- बैलट पेपर से हो मतदान

अंतिम वरियता को माना जाएगा फाइनल

उम्मीदवारों को ध्यान रहे कि यह एकमात्र अवधि है जिसके दौरान आप अपनी वरियता में संशोधन कर सकते हैं. उम्मीदवार की तरफ से भरी गयी अंतिम वरीयता को अंतिम माना जाएगा. इस समय सीमा के अंदर वरीयताएं जमा न करने पर उम्मीदवार को फाइनल मेरिट लिस्ट या अंतिम चयन प्रक्रिया में शामिल होने के लिए अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा.


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!