Tuesday , March 18 2025

अहंकार ईश्वर का भोजन, AAP की हार पर कुमार विश्वास का तंज

दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे एग्जिट पोल के साथ जाते हुए दिखाई दे रहे हैं. अभी तक के रुझानों के मुताबिक, दिल्ली की जनता का केजरीवाल की पार्टी से मोह भंग होता दिखाई दे रहा है. ऐसे में कुमार विश्वास ने सोशल मीडिया एक्स पर तंज भरा ट्वीट किया है. जिसमें वीडियो के साथ उन्होंने लिखा है कि अहंकार ईश्वर का भोजन है. खुद को इतना शक्तिशाली मत समझो कि जिन्होंने हमें सिद्धियां दी हैं, उन्हीं को आप आंखें दिखाने लगो.

याद रखिएगा कि आपकी सफलता के पीछे कृष्ण जैसे ऐसे असंख्य लोग हैं, जिनकी चुपचाप और अदृश्य शुभकामनाओं के कारण आप इस विजय रथ पर सवार हुए हैं. जब भी आपको यह लगने लगे कि आपने ये ऐतिहासिक सफलता आपने अपनी शक्ति के दम पर पा ली है तो आप बस उन लोगों के बारे में सोचिए, जिनके सहयोग के बिना आपकी ये यात्रा आसान नहीं होती. दरअसल, जनलोकपाल आंदोलन में कुमार विश्वास और अरविंद केजरीवाल सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में नजर आए थे. अन्ना हजारे के मार्गदर्शन में दोनों ही नेताओं ने राजनीति की दुनिया में अपनी पहचान बनाई थी.