चंडीगढ़, Haryana Weather Mausam | हरियाणा में मौसम एक बार फिर करवट लेता नजर आ रहा है. फरवरी का एक सप्ताह बीत चुका है, लेकिन तापमान अप्रैल जैसी गर्मी का एहसास करा रहा है. दोपहर के समय तेज धूप लोगों को पसीने छुड़ा रही है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, आने वाले दिनों में भी ऐसा ही मौसम बना रहेगा और फरवरी के अंत तक गर्मी की आहट महसूस होने लगेगी.
12 फ़रवरी से बदलेगा मौसम
मौसम में उतार- चढ़ाव जारी रहेगा. कभी ठंडक महसूस होगी तो कभी गर्मी बढ़ेगी. मौसम विभाग के अनुसार, आज और कल प्रदेश में आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में भी देखने को मिलेगा. 12 फरवरी के बाद उत्तर और उत्तर-पश्चिमी हवाओं के चलते रात के तापमान में गिरावट आएगी. वहीं, सुबह और देर रात के समय कुछ इलाकों में कोहरा पड़ने के भी आसार हैं.
आगे तापमान में होगी बढ़ोतरी
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. मदनलाल खीचड़ ने बताया कि 12 फरवरी तक प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है, हालांकि हवाओं में बदलाव देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग के अनुसार, दिन के तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और फरवरी के अंत तक यह 30 डिग्री सेल्सियस से अधिक पहुंच सकता है.
बीते शुक्रवार को प्रदेश का सबसे गर्म जिला रोहतक रहा, जहां दिन का तापमान 23.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हालांकि, ठंडी हवाओं के कारण दिन के तापमान में स्थिरता बनी रही.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!