Monday , March 24 2025

हरियाणा के 28 स्कूलों में नहीं था एक भी छात्र, लेकिन 19 टीचर लेते रहे वेतन; CM नायब सैनी ने दिए कड़े निर्देश


चंडीगढ़ | हरियाणा में एक और जहाँ नई शिक्षा नीति लागू करने की तैयारियां चल रह हैं, वहीं, दूसरी तरफ प्रदेश में 28 ऐसे सरकारी स्कूल हैं, जहां एक भी छात्र नामांकित नहीं है. इन स्कूलों में शिक्षक तो रोजाना आते हैं, लेकिन बिना किसी छात्र को पढ़ाए वापस लौट जाते हैं. अब मुख्यमंत्री कार्यालय ने इस मामले को गंभीरता से लिया है. प्रदेश के 12 जिलों में स्थित इन 28 स्कूलों की वीडियोग्राफी रिपोर्ट मांगी गई है.

School Holiday

शिक्षा विभाग की बैठक में बड़ा खुलासा

बता दें कि 31 जनवरी को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की अहम बैठक हुई थी. इस दौरान मुख्यमंत्री ने ड्रॉपआउट छात्रों को दोबारा स्कूलों तक पहुंचाने के निर्देश दिए थे. इसके अलावा, जिन स्कूलों में छात्र संख्या शून्य है, उनकी विस्तृत रिपोर्ट भी मांगी गई थी. मुख्यमंत्री की सख्ती के बाद शिक्षा विभाग ने 12 जिलों में ऐसे 28 स्कूलों की सूची जारी कर दी है, जहां सरकारी पोर्टल पर छात्रों की संख्या शून्य दर्ज है. इन स्कूलों में 19 जेबीटी शिक्षक तैनात हैं, लेकिन पढ़ाने के लिए एक भी छात्र नहीं है.

यह भी पढ़े –  डाक्टरों की खराब लिखावट पर भड़का हाईकोर्ट, कड़ा रुख अपनाते हुए दिए ये निर्देश

इन जिलों में सबसे ज्यादा प्रभावित स्कूल

भिवानी, फरीदाबाद, फतेहाबाद, झज्जर, जींद, कैथल, करनाल, कुरुक्षेत्र, महेंद्रगढ़, पलवल, सोनीपत और यमुनानगर के मौलिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर स्थिति की रिपोर्ट मांगी गई है. इनमें स्कूल भवन, कक्षा-कक्ष, बुनियादी सुविधाएं, पीने के पानी, शौचालय और खेल मैदानों की वर्तमान स्थिति की जानकारी मांगी गई है. इन स्कूलों की तस्वीरें और वीडियो भी प्रस्तुत करने को कहा गया है. इन 12 जिलों में सबसे ज्यादा 5 स्कूल कुरुक्षेत्र में हैं, जहां कुल 8 शिक्षक तैनात हैं.

यह भी पढ़े –  हरियाणा की 83 सड़कों का होगा कायाकल्प, CM नायब सैनी ने 77 करोड़ रुपये की मंजूरी देकर दी बड़ी सौगात

इसके बाद यमुनानगर और भिवानी में 4-4, करनाल और सोनीपत में 3-3, फरीदाबाद और महेंद्रगढ़ में 2-2 ऐसे स्कूल हैं, जहां छात्र संख्या शून्य है. दूसरी तरफ, कुरुक्षेत्र के राजकीय प्राथमिक पाठशाला अढ़ोनी, डेरा पन्नूराम, डेरा संतोख सिंह, सूजरी और टकोरण में एक भी छात्र नहीं है, लेकिन 2-2 शिक्षक तैनात हैं.


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!