Monday , March 24 2025

हरियाणा को 14 रेल प्रोजेक्ट्स की सौगात, यमुनानगर से सीधे पहुंचेंगे चंडीगढ़; यह रेलवे लाइन होगी डबल


चंडीगढ़ | केंद्रीय रेल बजट में हरियाणा को कई रेलवे प्रोजेक्ट्स की सौगात मिली है. कई नई रेलवे लाइन बिछाई जाएगी जबकि कुछ रेलवे लाइनों का दोहरीकरण किया जाएगा. इसी कड़ी में भिवानी- डोभ- बाली रेलवे लाइन का दोहरीकरण शुरू हो चुका है. खाटूवास से नारनौल के बीच रेलवे लाइन दोहरीकरण का लगभग आधा काम पूरा हो चुका है.

Indian Railways Train 1

रोहतक- पानीपत रेलवे लाइन का दोहरीकरण

714 करोड़ रूपए की लागत राशि से रोहतक से पानीपत रेलवे लाइन का दोहरीकरण किया जाएगा. फिरोजपुर-भटिंडा, जाखल -हिसार और अस्थल बोहर से रेवाड़ी रेलवे लाइन को भी डबल किया जाएगा. इन प्रोजेक्ट्स पर करोड़ों रूपए की लागत राशि खर्च होगी. चूरू-सदुलपुर ब्राडगेज लाइन पर लूनी, समदारी, भिलड़ी के बीच सेक्शन पर 330 किलोमीटर रेलवे लाइन पर काम शुरू हो गया है.

यह भी पढ़े –  हरियाणा सरकार के सामने नए जिलों और तहसीलों के 27 प्रस्ताव, मुख्यमंत्री के फैसले का इंतजार

मनहेरू से बवानी खेड़ा के बीच 32 किलोमीटर के रेलवे ट्रैक बिछाने का काम 413 करोड़ रूपए से चल रहा है. दिल्ली से सोहना-नूह-फिरोजपुर- झिरका- अलवर रेल मार्ग पर 104 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन बिछाई जाएगी. हिसार से सिरसा वाया अग्रोहा- फतेहाबाद होते हुए नई रेलवे लाइन बिछेगी. पानीपत से मेरठ के बीच रेलवे ट्रैक बिछाया जाएगा. चंडीगढ़ से बद्दी के लिए बनाए जा रहे नए 28 किलोमीटर के रेलवे ट्रैक में 1540 करोड़ खर्च होंगे. पलवल से न्यू पृथला के बीच 3.5 किलोमीटर ट्रैक बिछाकर कनेक्टिविटी प्रदान की जाएगी.

यह भी पढ़े –  CET परीक्षा से जुड़ी बड़ी अपडेट, HSSC की टीमें जिलों से लौटीं; अब डीसी भेजेंगे सेंटर्स की रिपोर्ट

नहीं होगी अंबाला जाने की आवश्यकता

अब यमुनानगर से यात्री ट्रेन के जरिए सीधे चंडीगढ़ पहुंच सकेंगे. यमुनानगर से वाया साढ़ौरा-नारायणढ़ होते चंडीगढ़ रेलवे ट्रैक की मांग काफी समय से उठ रही थी. इससे लोगों को अब अंबाला जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी नई रेलवे लाइन शुरू होने के बाद यात्री सीधे चंडीगढ़ पहुंच सकेंगे. 91 किलोमीटर लंबे इस ट्रैक को बिछाने पर 410 करोड़ रूपए खर्च होंगे.


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!