Sunday , February 9 2025

हरियाणा CET से जुडा लेटर हो रहा वायरल, इस महीने में परीक्षा की संभावना; 28 जनवरी को हुई थी बैठक


चंडीगढ़ | हरियाणा के जो भी युवा CET परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं, उनके लिए एक बड़ी अपडेट सामने आई है. अभी तक हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की तरफ से CET परीक्षा की तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन इससे जुड़ी अपडेट लगातार देखने को मिल रही है. प्रदेश में ग्रुप C और D पदों की भर्ती के लिए अनिवार्य कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) का इंतजार सभी लाखों पात्र युवाओं को है.

HSSC

वायरल हो रहा लेटर

हरियाणा सरकार और कर्मचारी चयन आयोग (HSSC)  अभी तक सीईटी की तारीख तय नहीं कर पाया है. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी कई बार कह चुके हैं कि बच्चों की परीक्षा के बाद सीईटी कराया जाएगा. वहीं, वर्तमान में एक लेटर वायरल हो रहा है. हिसार जिला उपायुक्त की तरफ से अधीनस्थ अफसरों को एक पत्र भेजा गया है, जिसमें सीईटी आगामी अप्रैल में संभावित लिखा हुआ है.

यह भी पढ़े –  हरियाणा कैबिनेट मीटिंग में इन फैसलों पर लगी मुहर, पंचायती जमीन पर लोगों को मिलेगा मालिकाना हक

28 जनवरी को हुई थी बैठक

उपायुक्त की ओर से भेजे गए इस पत्र में लिखा है, ‘विषय ग्रुप C एवं D पदों के लिए सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी)- 2025 के आयोजन के लिए परीक्षा से जुड़े मुद्दों और लिखित परीक्षा केंद्रों की क्षमता के संबंध में बैठक. इस विषय के बारे में हरियाणा कर्मचारी आयोग के सदस्य साधुराम जाखड़ की अध्यक्षता में सामान्य पात्रता परीक्षा- 2025 पद ग्रुप C और D के संबंध में कार्यालय उपायुक्त हिसार में दिनांक 28.01.2025 को एक बैठक का आयोजन किया गया.

यह भी पढ़े –  मौसम विभाग का अलर्ट; हरियाणा में फिर से बारिश के संकेत, ठंड से राहत मिलने के आसार नहीं

अप्रैल में परीक्षा संभावित

इस बैठक में निर्देश दिया गया कि कक्षा 10वीं व 12वीं की परीक्षा संपन्न होने के बाद करीबन अप्रैल 2025 में सामान्य पात्रता परीक्षा 2025 पद ग्रुप सी और ग्रुप डी की परीक्षा करवाना प्रस्तावित है. इसके साथ ही, उन्होंने हिसार जिले में परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों की लिस्ट परीक्षार्थियों के बैठने की क्षमता सहित जानकारी भेजने के निर्देश दिए.

यह भी पढ़े –  हरियाणा में बदल गया मौसम का मिजाज, 5 फरवरी तक इन जिलों में बारिश का अलर्ट

जानकारी भेजने के दिए निर्देश

लेटर में कहा गया कि आपको उपरोक्त बारे में लिखा जाता है कि जिला हिसार में आपके अधीनस्थ परीक्षा केंद्र (विश्वविद्यालय/ कॉलेज स्कूल 14 शिक्षण संस्थान) की सूची परीक्षार्थियों के बैठने की क्षमता सहित इस कार्यालय को हार्ड सोफ्ट कॉपी में भिजवाना सुनिश्चित करे, ताकि रिपोर्ट समय पर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग को भेजी जा सके.


हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!