चंडीगढ़ | हरियाणा से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ (Mahakumbh 2025) मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं को सरकार ने बड़ी सौगात दी है. 5 फरवरी यानि आज बुधवार से प्रदेश के सभी 22 जिलों के बस स्टैंड से हरियाणा रोडवेज की एक- एक बस प्रयागराज के लिए आवागमन करेगी. इसके लिए सभी जिलों के रोडवेज जीएम को आदेश जारी किया गया है.
परिवहन मंत्री ने जारी किया आदेश
परिवहन मंत्री अनिल विज ने आदेश जारी करते हुए कहा कि हम हरियाणा के प्रत्येक जिला मुख्यालय से महाकुंभ मेले के लिए सीधी बस सेवा की शुरुआत कर रहे हैं. हर जिले के बस स्टैंड से रोजाना एक बस प्रयागराज महाकुंभ मेले तक संचालित होगी. इस बस सेवा की शुरुआत 5 फरवरी से शुरू हो रही है और 25 फरवरी तक प्रतिदिन प्रयागराज पहुंचेगी.
हर जिला मुख्यालय के मुख्य बस स्टैंड से सुबह 10 से 12 बजे के बीच चलकर यह बसें अगले दिन सुबह 5 बजे से 6 बजे के बीच प्रयागराज पहुंचेगी और शाम को भी प्रयागराज से वापसी की सुविधा उपलब्ध होगी. वहीं, परिवहन मंत्री के आदेश के बाद हरियाणा रोडवेज ने प्रत्येक जिले से प्रयागराज जाने वाली बसों का किराया और टाइमिंग निर्धारित कर दिए हैं. किराया दूरी के हिसाब से तय किया गया है, जो 900 से 1300 रूपए के बीच रहेगा.
परिवहन मंत्री श्री अनिल विज ने महाकुंभ प्रयागराज के लिए विशेष बस सेवा की घोषणा की है, जो #हरियाणा के सभी जिलों से चलाई जाएगी। यह बस सेवा 5 फरवरी से शुरू होगी। #Haryana #DIPRHaryana #MahaKumbh2025 #PrayagrajMahakumbh
— DPR Haryana (@DiprHaryana) February 4, 2025
जानें रूट
फरीदाबाद व पलवल को छोड़कर प्रत्येक जिले से रोडवेज बसें वाया दिल्ली, पलवल के रास्ते कोसी, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, मुरादनगर, अकबरपुर, कानपुर व खादा होते हुए प्रयागराज पहुंचेगी. यात्रियों को प्रयागराज बस स्टैंड, नेहरू पार्किंग या फिर जहां तक पुलिस की ओर से रोकने की व्यवस्था की गई है, वहां तक लेकर जाएंगी. रोडवेज का प्रयास है कि यात्रियों को संगम (जहां महाकुंभ स्नान है) के जितना नजदीक हो पहुंचाया जाए.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!