प्रयागराज. महाकुंभ 2025 के पावन अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज प्रयागराज पहुंचे और संगम में आस्था की डुबकी लगाई. उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कई संत-महात्मा भी मौजूद रहे. इस दौरान पीएम मोदी ने संगम तट पर विधिवत पूजा-अर्चना की.
प्रधानमंत्री मोदी का विमान बमरौली एयरपोर्ट पर उतरा, जहां राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम ने उनका स्वागत किया. वहां से पीएम मोदी हेलिकॉप्टर के जरिए डीपीएस हैलिपैड पहुंचे, फिर कड़े सुरक्षा घेरे में उनका काफिला अरैल के वीवीआईपी घाट तक पहुंचा. वहां से बोट के जरिए वह संगम नोज पहुंचे.
महाकुंभ में 54 दिनों में दूसरी बार पहुंचे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह महाकुंभ 2025 का दूसरा दौरा है. इससे पहले वे 13 दिसंबर 2024 को भी कुंभ नगरी आए थे. इस दौरान उन्होंने संत समाज से मुलाकात की थी और मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लिया था.
संगम नोज पर की पूजा, संतों से की चर्चा
संगम नोज पर पहुंचकर पीएम मोदी ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच आस्था की डुबकी लगाई और मां गंगा का पूजन किया. उन्होंने संगम तट पर साधु-संतों से भी मुलाकात की और उनके साथ संवाद किया.
श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर विशेष इंतजाम
पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए महाकुंभ मेले में सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं. संगम क्षेत्र में पैरामिलिट्री फोर्स तैनात की गई है, ताकि स्नान और पूजा-अर्चना के दौरान किसी भी श्रद्धालु को कोई परेशानी न हो. इसके अलावा, मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखा गया है.